Placeholder canvas

भारतीय टीम के लिए किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं : केएल राहुल

आईपीएल 2018 के 14 मैचों में 659 रन बनाकर केएल राहुल ने सभी का दिल जीत लिया था. केएल राहुल ने आईपीएल 2018 का सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेला था और इस पूरे सीजन को बतौर ओपनर बल्लेबाज ही खेला था.

अपनी आईपीएल की शानदार फॉर्म के कारण केएल राहुल की वनडे  क्रिकेट में भी वापसी हो गई है. केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना गया है.

इसी बीच टाइम्स ऑफ़ इंडिया को एक इंटरव्यू देते हुए केएल राहुल ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा, मेरा बचपन से सिर्फ एक ही सपना है और वह भारतीय टीम के लिए विश्वकप खेलना है.

मैं भारतीय टीम के लिए विश्वकप खेलने के चलते किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं. अगर टीम मैनेजमेंट मुझे नंबर-4 पर बल्लेबाजी कराना चाहता है तो मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मैं सिर्फ भारतीय टीम के लिए खेलना चाहता हूं और अपने रनों से भारतीय टीम को जीत दिलाना चाहता हूं.

मैं किसी भी क्रम में खेलने के लिए तैयार हूं और अगर टीम मैनेजमेट मुझसे नंबर-4 में बल्लेबाजी करने के लिए पूछता है, तो मैं इसका उत्तर सिर्फ हाँ मैं दूंगा, क्योंकि मैं भारत के लिए मिले हुए मौकों को तलाश रहा हूं .