Placeholder canvas

IPL 2022: जानिए कौन बन सकता है लखनऊ टीम का कप्तान, रेस में सबसे आगे है ये स्टार प्लेयर

साल 2008 में शुरू हुआ आईपीएल का सफर तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहा है। हाल ही में समाप्त हुए साल 2021 के आईपीएल के 14वें संस्करण में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब पर कब्जा जमाया है। उसके बाद से ही साल 2022 में होने वाले आईपीएल की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। इस बार का आईपीएल अब तक के खेले गए आईपीएल से ये बिल्कुल अलग और नया होगा।

इसी क्रम में आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की दो टीमें जुड़ेंगे। पुरानी आठ टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। जबकि अपने अन्य खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। ऐसे में खबर यह है कि आईपीएल में शामिल होने वाली दो नई टीमों को भी बीसीसीआई मेगा नीलामी से पहले अपने 33 खिलाड़ियों को जोड़ने की अनुमति देगी। अगर ऐसा होता है तो लखनऊ फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स इलेवन का साथ छोड़कर नीलामी में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को अपनी टीम में नीलामी के पहले शामिल करके उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।

आपको बता दें कि उधर केएल राहुल ने पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। मीडिया में आई रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि वह इस बार की नीलामी में हिस्सा लेंगे।

केएल राहुल पर लग चुका है लखनऊ की फ्रेंचाइजी से संपर्क साधने का आरोप

1 6

दरअसल केएल राहुल पर टीमों द्वारा खिलाड़ियों को रिटेन करने के पहले ही लखनऊ टीम से संपर्क में होने के आरोप लग चुके हैं। इस संबंध में पंजाब किंग्स की टीम ने बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों से मौखिक रूप से शिकायत भी की थी।

अगर ऐसा सिद्ध होता है तो केएल राहुल को कानूनी अड़चनों का भी सामना करना पड़ सकता है क्योंकि साल 2009 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए के लिए खेलने वाले रविंद्र जडेजा ने सत्र के दौरान टीम मुंबई इंडियंस से संपर्क किया था जिसके लिए उन्हें एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था।

पंजाब के लिए हमेशा किया है बढ़िया प्रदर्शन

1 39

अगर केएल राहुल के आईपीएल में किए गए प्रदर्शन की बात करें तो केएल राहुल ने पंजाब के लिए खेलते हुए हमेशा ही बढ़िया प्रदर्शन किया है। मगर बीते आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। हाल में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई t20 सीरीज में अपने बल्ले से बढ़िया योगदान दिया था।

मगर केएल राहुल मौजूदा खेली जा रही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ऐन मौके पर मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। उम्मीद है की केएल राहुल जल्दी फिट होकर साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे।