Placeholder canvas

Pakistan vs New Zealand T20 WC: लगातार दो जीत के बाद भी इस बात को लेकर खुश नहीं हैं बाबर आजम

T20 World Cup: पाकिस्तान का विजय अभियान जारी है। अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हराने के बाद ग्रुप टू के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। टीम के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध मिली जीत का क्रेडिट टीम के ऑलराउंड परफॉर्मेंस को दिया। उन्होंने टीम की बैटिंग बॉलिंग के साथ ही अपने फील्डरों की भी जमकर तारीफ की।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट। रऊफ की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 134 रन ही बनाने दिए। इस दौरान न्यूजीलैंड के आठ विकेट भी गिरे।

हैरिस रऊफ ने न्यूजीलैंड की टीम को इस स्कोर पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम एक समय 87 रनों पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। लेकिन शानदार वापसी करते हुए 18. 4 गेंदों में जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर मैथ्यू हेडन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

जानिए दो मैच जीतने के बाद भी क्यों खुश नहीं हैं बाबर आज़म

1 73

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में हैरिस रऊफ के अलावा स्पिनरों ने भी बढ़िया काम किया। इमाद वसीम ने 24 रन देकर 1 विकेट, मोहम्मद हफीज ने 16 रन देकर एक विकेट तो वही तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी ने 21 रन खर्च करते हुए 1 विकेट चटकाया। बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिलने के बाद कहा कि जीत दर्ज करना हमेशा खास होता है। लेकिन हम इस आत्मविश्वास को टूर्नामेंट में आगे भी लेकर जाएंगे। बॉलर्स खास करके अफरीदी और हैरिस ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने 10 रन ज्यादा दे दिए। मुझे लगता है कि हमने 10 रन अधिक दिए लेकिन क्रिकेट में ऐसा चलता रहता है। शुरुआत में हमने थोड़ा जल्दी विकेट गवाएं लेकिन मैं शोएब मलिक और आसिफ अली को इसका क्रेडिट देना चाहूंगा। टीम के लिए हर मैच काफी अहम है। हम फिर से मैच पर ध्यान लगाना चाहते हैं। और खेल के सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं।

लास्ट ओवरों में ख़राब खेलें

images 2021 10 27T090539.115

मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम लास्ट ओवर में मैच को अपनी स्थिति में नहीं रख सकी। विलियमसन ने आगे कहा कि अंत में काफी निराशाजनक रहा दुर्भाग्य से हम अंतिम ओवरों में अच्छा नहीं खेल पाए। लेकिन हम पाकिस्तान के खिलाफ खेलें जोकि काफी अच्छी टीम है। और उन्हें बधाई, केन विलियमसन ने कहा कि पाक की टीम काफी मजबूत है। सबकी निगाहें उनकी टीम पर है टूर्नामेंट में गलती की गुंजाइश काफी कम है। और हम सुधार करते हुए अगली मैच में जोरदार वापसी करेंगे।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की बजाय टीम में ईशान किशन को रखना चाहिए था, फिर कप्तान कोहली ने दिया ऐसा जवाब

गौरतलब है कि पाकिस्तान जिन दोनों टीमो को हरा चुकी हैं उन टीमों का सामना आगामी 31 अक्टूबर को होगा। वे टीमें और कोई और नही बल्कि इंडिया और न्यूजीलैंड होंगी। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के हाथों गवां चुकी हैं। पाकिस्तान ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था. तो वहीँ न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी है। ऐसे में अपना पहला मैच गवाने वाली इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें जब आपस में भिड़ेंगी तो दोनों टीमें एक दूसरे के ख़िलाफ़ जीत दर्ज करना चाहेंगी।