Placeholder canvas

गौतम गंभीर ने बताया, किस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना होगा मुश्किल?

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वायड में शामिल एक खिलाड़ी को लेकर अहम बयान दिया है। गौतम गंभीर का यह बयान उस समय आया है। जब टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में महज कुछ दिनों का ही समय बचा है।

ऐसे में गौतम गंभीर के बयान के कई मायने भी निकाले जा सकते हैं। गौतम गंभीर ने जिस खिलाड़ी के बारे में अपनी राय व्यक्त की है उस खिलाड़ी ने जैसे तैसे टीम में जगह बनाने में कामयाबी पाई है। मगर क्या उसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा इस पर संशय बरकरार है।

इन दो खिलाड़ियों से रहाणे को मिलेगी कड़ी टक्कर

sreyas ayer aur hanuma

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने जिस खिलाड़ी पर अपनी राय दी है। वह और कोई नहीं बल्कि कानपुर टेस्ट के दौरान टीम इंडिया की कमान संभालने वाले अंजिक्य रहाणे हैं।

रहाणे भारतीय टीम के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और वे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित सदस्य भी रह चुके हैं। मगर काफी दिनों से खराब फॉर्म से जूझने वाले रहाणे अभी भी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं ऐसे में उनके फॉर्म पर सवालिया निशान खड़े होने लाजमी है।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,“अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग 11 में  शामिल होना मुश्किल होगा. भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में न मौका देना बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि उन्होंने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साथ ही, हनुमा विहारी ने भी बल्ले से कमाल किया है।”

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में जगह बनाना रहाणे के लिए होगा मुश्किल

rahane toss

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेलनी है। दौरे पर खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों में से दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। जबकि एक टेस्ट और तीन वनडे मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा होना बाकी है।

पहले 2 टेस्ट मुकाबलों के लिए रहाणे को चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल किया है। गौर करने वाली बात यह होगी कि टीम मैनेजमेंट उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों के लिए मैदान में उतारता है या नहीं, क्योंकि हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

ऐसे में रहाणे के लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप भी हुए थे। उन्हें कानपुर टेस्ट मैच में कप्तानी करने का मौका भी मिला था। मगर वह अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।