Placeholder canvas

“मैं खुद भी रो रहा था..”,बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका नहीं देने पर कुलदीप यादव के कोच का आया बयान

कुछ दिनों दिनों पहले बांग्लादेश और भारत के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज के पहले मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मैदान पर उतरने का मौका मिला था।

जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मुकाबले में कुल 8 विकेट झटके थे। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर आफ द मैच’ के पुरस्कार से भी नवाजा गया था। मगर दूसरे टेस्ट मुकाबले में इस खिलाड़ी को मैदान में उतरने का मौका नहीं दिया गया। ऐसे में दूसरे टेस्ट मुकाबले में 12 साल बाद जयदेव उनादकट की टैस्ट टीम में वापसी हुई थी।

‘समय के साथ कॉफी धैर्यवान हो गए हैं कुलदीप यादव’

टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर खिलाड़ी कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर करने पर उनके कोच कपिल पांडे ने इमोशनल बयान दिया है।

ये भी पढे़ं- सचिन बेबी का गरजा बल्ला, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने उड़ाए 4 छक्के, संजू सैमसन की टीम को मिली शानदार जीत

उन्होंने कहा,” समय के साथ कुलदीप काफी धैर्यवान हो गए हैं। शुरू-शुरू में मुझे इस बच्चे की बहुत चिंता होती थी जब उसे इसके लायक मौके नहीं मिलते थे। उनके पास दो ODI हैट्रिक हैं, भारत A के लिए एक हैट्रिक और U19 विश्व कप में एक और हैट्रिक है।

पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच होने के बावजूद, जब उन्हें दूसरे टेस्ट में ड्रॉप किया गया, तो मुझे नहीं पता था कि उन्हें कैसे दिलासा दूं क्योंकि मैं खुद भी रो रहा था। लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुझे धैर्य रखने और विश्वास बनाए रखने के लिए कहा कि चीजें आखिरकार काम करेंगी, यह दर्शाता है कि वह कितने परिपक्व हो गए हैं।”

जो उसके नियंत्रण में नहीं है उसके बारे में चिंता करने की नहीं जरूरत

कुलदीप यादव के कोच ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “कुलदीप समझ गया है कि उसे केवल प्रक्रिया पर ध्यान देने की जरूरत है और किसी ऐसी चीज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.

जो उसके नियंत्रण में नहीं है। मुझे यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा और उसने जो धैर्य बनाये रखा है, वह उसे मजबूत वापसी करने में मदद करेगा।”

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया था। मगर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले और दूसरे टेस्ट में हरा दिया था। भारतीय टीम अब घरेलू सरजमीं पर 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने जा रही है।

ये भी पढ़ें: बेहद खराब रही इस भारतीय की किस्मत, बेंच पर ही बिताना पड़ा बांग्लादेश के खिलाफ पूरा टेस्ट सीरीज का दौरा