Placeholder canvas

खुशखबरी: अब उत्तर प्रदेश के इस एयरपोर्ट पर उतरेगी इंटरनेशनल फ्लाइट, DGCA ने दी हरी झंडी

हाल ही में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, बता दें कि कुशीनगर के एयरपोर्ट अब इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस का भी परिचालन करेगा। इसके लिए कुशीनगर के एयरपोर्ट को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA से मंजूरी भी मिल गई है। इस बात की जानकारी खुद सेंट्रल सिवील एविएशन के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है।

बता दें कि पिछले साल जून के महीने में सेंट्रल केबिनेट ने कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाली सुविधा का दर्जा दिए जाने को अपनी मंजूरी दे दी थी। इस दौरान सेंट्रल केबिनेट ने बताया था कि इस फैसले से महत्वपूर्ण बौद्ध धर्म स्थल के लिए आने वाले लोगों की सुविधा बेहतर हो जाएगी। इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस शुरू करने के बाद कुशीनगर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश राज्य का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा, जहां पर इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। इससे एरिया में टूरिज्म को काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा, इसके साथ ही बौद्ध सर्किट में ट्रैवल और भी ज्याद सुगम हो सकेगी। ’ उत्तर प्रदेश में इस समय दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोजूद है, जिसमें से एक लखनऊ का चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट है , जिसे लोग आम भाषा में ओसमी एयरपोर्ट में भी कहते है। और दूसरा वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। वहीं अब इनके दोनो के अलावा गौतमबुद्ध नगर के जेवर में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है।

खबरों की माने तो गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाला ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होने वाला है। बता दें कि इस जेवर एयरपोर्ट के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने 2,000 करोड़ का बजट दिया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सरकार ने जेवर एयरपोर्ट पर हवाई पट्टियों की संख्या को 02 से बढ़ा कर 06 करने का भी फैसला किया है।