Placeholder canvas

कुवैत के भारतीय राजदूत ‘HE Sibi George’ दोनों देशों के बीच के रिश्तों को लेकर कही ये बात

कुवैत देश में नियुक्त किए गए नए इंडियन एंबेसडर ‘HE Sibi George’ ने कुवैत और भारत के बीच के द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर बात करते हुए कहा कि वो कुवैत और भारत के बीच के रिश्ते को पहले से अधिक मजबूत बनाएंगे और इसे और आगे तक बढ़ाना चाहते है। भारत और कुवैत के बीच कई सालों से राजनीतिक और व्यापार सहित कई अलग अलग सेक्टर में काम किया जा रहा है।

कुवैत की इंडियन एम्बेसी कैम्पस में नए इंडियन एंबेसडर HE Sibi George ने कहा कि – ‘दोनों देश व्यावसायिक और राजनीतिक तौर पर इन सभी सेक्टर में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, बस इसलिए मैं अपने नए मिशन के तहत कुवैत के साथ भारत के रिश्तों को उच्च स्तर पर जाना चाहता हूं। मैं सभी लोगों को बता दूं कि कुवैत में शेयर्स के अलावा हमारे पास बड़ा भारतीय समुदाय है, जो इस समय कुवैत में खुशी के साथ रह रही है और काम कर रही है।’

kuwait

इन सब के साथ ही कुवैत के नए भारतीय राजदूत HE Sibi George कुवैत में अपनी पोस्टिंग और इस सेक्टर में वापसी से बहुत ही ज्यादा खुश है।

HE Sibi George के बारे में बता करे तो उन्होंने अरब देशों की कूटनीति वाले सेक्टर में कई साल तक काम किया है और अब वो कुवैत के साथ भारत के रिश्तों को और भी ज्यादा मजूबत करना चाहते है। उन्होंने कुवैत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर भी बात की और कहा कि- “मुझे खुशी है कि हम इस कोरोना वायरस का सामना करने के लिए एक साथ मिलकर लड़ाई और काम कर रहे है। हम लोग भी कुवैत में मोजूद इंडियन एम्बेसी में कोरोना से बचाव के सारे काम कर रहे है।