Placeholder canvas

LSG vs DC : लखनऊ vs दिल्ली मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, मार्क वुड ने किया कमाल तो डेविड वाॅर्नर ने रचा इतिहास

लखनऊ vs दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले को के एल राहुल की नेतृत्व वाली लखनऊ की टीम ने 50 रन से अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काइल मेयर ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने मात्र 38 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। जिसके बाद इनिंग के अंत में आयुष बडोनी और निकोलस पूरन के कैमियो ने टीम का स्कोर 193 पहुंचा दिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। रिले रुसोव ने कैप्टन वार्नर के साथ एक तेज साझेदारी की। पर उनका विकेट गिरते ही दिल्ली की पारी बिखर गई। कैप्टन वार्नर ने 56 रन तो बनाए पर उनके रन बेहद कम गति से आए। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मार्क वुड ने लिए। उन्होंने कुल 5 विकेट लिए।

लखनऊ vs दिल्ली मैच में बने 12 रिकॉर्ड 

1. चेतन साकरिया ने चार इनिंग में चार बार के एल को आउट किया है।

2. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
एविन लुईस
काइल मेयर

3. खलील अहमद ने आज आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे किए।

ये भी पढ़ें- गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने गेंद से मचाया कहर, एक ओवर में 3 विकेट झटक पलटा मैच का रूख, सनराइजर्स के कप्तान की टीम हारी

4. आज एलएसजी बल्लेबाजों द्वारा बाउंड्री

राहुल – 0 चौका, 1 छक्का
मेयर – 2 चौके, 7 छक्के
हुड्डा – 0 चौके, 0 छक्का
क्रुणाल – 0 चौका, 1 छक्का
स्टोइनिस – 0 चौका, 1 छक्का
पूरन- 2 चौके, 3 छक्के
बडोनी- 1 चौका, 2 छक्का
गौतम – 0 चौका, 1 छक्का

7 खिलाड़ियों ने चौकों से ज्यादा छक्के मारे।

5. सबसे तेज 50 आईपीएल विकेट लेने वाले भारतीय (मैचों के अनुसार)

35 – खलील अहमद
37 – अमित मिश्रा
39 – मोहित शर्मा
40 – युजवेंद्र चहल
40 – संदीप शर्मा
40 – आरपी सिंह

6. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आज तक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन मैच खेले है उन्हें तीनों ने जीत मिली है।

7. काइल मेयर 2020 में सैम करन के बाद से आईपीएल मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

8. आज डेविड वार्नर ने आईपीएल में अपना 56वा अर्धशतक लगाया।

9. आवेश खान ने आज अपने 100 टी 20 विकेट पूरे किए।

10. आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

60 – डेविड वॉर्नर*
49 – शिखर धवन
49 – विराट कोहली
43 – एबी डिविलियर्स
41 – रोहित शर्मा
40 – सुरेश रैना

11. मार्क वुड ने आज आईपीएल 2023 का पहला पांच विकेट हॉल लिया।

12. मार्क वुड ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहला पांच विकेट लिया।

एलएसजी के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

5/14 – मार्क वुड वी डीसी (आज)

4/16 – मोहसिन खान बनाम डीसी

4/24 – आवेश खान बनाम SRH

ये भी पढ़ें- गब्बर का गरजा बल्ला, 7वें नंबर के बल्लेबाज ने उड़ाए 2 छक्के, केकेआर की टीम को मिली करारी हारी