Placeholder canvas

तैयार हो रहा एक और लक्ष्मीपति बालाजी, गेंद से मचा रहा तबाही, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

लक्ष्मीपति बालाजी का जन्म 27 सितंबर 1981 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। हमेशा हसने वाले इस गेंदबाज ने भारत के लिए आठ टेस्ट मैच खेले हैं और 37.18 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। जबकि 30 वनडे में उन्होंने 34 विकेट लिए हैं।

इंजरी से भरे अपने कैरियर ने लक्ष्मीपति बालाजी ने भारत को कुछ मैच में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। लक्ष्मीपति बालाजी के नाम आईपीएल इतिहास की सबसे पहली हैट्रिक भी है। अब रणजी में उनके जैसा ही एक खिलाड़ी उभर कर आ रहा है।

पंजाब के लिए खेलने वाले बलतेज सिंह में नज़र आती है लक्ष्मीपति बालाजी की छवि

डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलने वाले 32 वर्षीय बलतेज सिंह, राइट आर्म मीडियम पेसर है। बलतेज, लक्ष्मीपति बालाजी की तरह ही अपने वैरिएशन से बल्लेबाज़ों को बहुत परेशान करते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: ओपनिंग नहीं बल्कि इस क्रम पर खेलते हुए नजर आएंगे ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया

इस बार रणजी में उन्होंने गेंद से कहर ढा रखा है। फिलहाल बलतेज 5 रणजी मैच में 28 विकेट के चुके है। किसी भी मीडियम पेसर से सबसे ज्यादा। इस दौरान वह तीन पांच विकेट हॉल ले चुके है। उनका अभी तक रणजी में बेस्ट स्पेल 7/28 का रहा। गुजरात के खिलाफ उन्होंने इस मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे।

अगर बलतेज सिंह इसी तरह से रणजी में प्रदर्शन करते है तो वह आराम से सीजन के खत्म होने तक 50 से ज्यादा विकेट अपने नाम कर सकते हैं। बलतेज के आगे बड़े ss bade बल्लेबाज भी असहज नज़र आ रहें हैं।

बलतेज सिंह के आंकड़े, फर्स्ट क्लास में गेंद से मचाया है जमकर कहर

बलतेज सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। अगर उन्हें भारतीय टीम में जगह दी जाती हैं। तो वह भारत की डेथ ओवर गेंदबाजी में सुधार कर सकते हैं। उनके आंकड़ों की बात करे तो 23 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 83 विकेट हैं। वहीं 16 लिस्ट A मैच में वह 28 विकेट ले चुके है। जबकि 32 टी 20 में उनके नाम 40 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से मचाया कहर, साथी गेंदबाज के साथ मिलकर झटके 5 विकेट, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा