Placeholder canvas

सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं ललित मोदी, तस्वीरें शेयर कर बोले- एक दिन शादी भी कर लेंगे

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को लेकर एक बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बिजनेसमैन और पूर्व क्रिकेट प्रशासक ललित मोदी (Lalit Modi) के संग रिश्ते में है।

जिसकी जानकारी स्वयं ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें साझा करके अपने फैंस को दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं।

शादी को लेकर स्पष्ट की बातें

बिजनेसमैन ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा,”क्लेरिटी के लिए बता दूं कि हम दोनों एक दूसरे को डेट कर रहें हैं। अभी शादी नहीं की है। हां, लेकिन जल्द ही ऐसा कर सकते हैं।”

अपनी इस पोस्ट में ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों काफी नजदीक नजर आ रहे हैं।

नई जिंदगी शुरू करने को उत्सुक नजर आ रहे हैं मोदी

आपको बताते चलें कि ललित मोदी ने इससे पहले सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ कुछ पुरानी फोटो साझा करके सोशल मीडिया पर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि दोनों ने शादी कर ली है। लेकिन स्पष्ट नहीं किया था। यह बात उन्होंने इशारों इशारों में कही थी।लेकिन अब उन्होंने एक दूसरी पोस्ट पर स्पष्ट करते हुए लिखा है कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है जल्दी वह ऐसा कर सकते हैं।

उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए इस बात की भी जानकारी दी कि वह ग्लोबल टूर करने के बाद लंदन लौट आए हैं। लालत मोदी परिवार के संग मालदीव और सर्दिनिया गए थे।बॉलीवुड की अदाकारा सुष्मिता सेन को उन्होंने अपनी बेटर हाफ कहा है। और इसके साथ ही वह अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।

ललित मोदी ने चेंज की इंस्टाग्राम प्रोफाइल

2 138

दूसरी तरफ ललित मोदी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो भी चेंज कर ली है। अब उन्होंने जो फोटो प्रोफाइल पर लगाई है उसमें वह सुष्मिता सेन के साथ देखे जा सकते। फोटो के बैकग्राउंड में समंदर दिख रहा है।और उन्होंने इंस्टाग्राम के बाजू में लिखा है उन्होंने नए जीवन की शुरुआत की है वह भी सुष्मिता सेन के साथ। और उन्होंने सुष्मिता सेन को माय लव कहकर संबोधित किया है।

गौरतलब है कि ललित मोदी इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चेयरमैन है और तकरीबन तीन साल तक वह आईपीएल के आयुक्त रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने चैंपियंस लीग T20 के चेयरमैन के पद की जिम्मेदारियों का भी निर्वहन किया था। ललित मोदी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। ललित मोदी को आईपीएल की शुरुआत करने का का श्रेय भी दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd ODI: संकट में टीम इंडिया, 31 रन पर चार विकेट गिरे, विराट कोहली ने बनाए 16 रन