Placeholder canvas

लालू स्‍टा’इल में होली खेलते हुए नजर आए ते’ज प्रताप यादव, बु’लेट से गए मां का आशी’र्वाद लेने

देशभर में होली का त्यौहार बड़े धू’मधाम से मनाया गया। इस दिन लोग होली के रंग में सरा’बोर नजर आए। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी बड़े अनो’खे अंदाज में होली मनाई। उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के अंदा’ज में कुर्ता फा’ड़ होली खेली। इसके बाद तेजस्वी यादव अपनी बु’लेट बाइ’क से मां राबड़ी देवी से मिलने के लिए गए। उस दौरान एक ऐसा पल भी आया जब राबड़ी देवी भा’वुक होकर रो पड़ी।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव कुर्ता फा’ड़ होली के लिए अक्सर चर्चा के विषय में रहते थे, लेकिन वे बीते 3 साल से जे’ल में रहने की वजह से होली नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन इस साल लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर सम’र्थकों और दोस्तों के साथ लालू स्टा’इल में जमकर कुर्ता फा’ड़ होली खेली। साथ ही उन्होंने होली गीत भी गाए।

2 18

वही मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि, पिता लालू की कुर्ता फा’ड़ होली की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा वे अपने भाई को भी मि’स कर रहे हैं, फिलहाल वह दिल्ली में है। बता दें, लालू प्रसाद यादव के जे’ल में होने की वजह से राबड़ी देवी आवास पर बीते 3 साल से होली का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इस बार भी वहां पर कुछ खास रौनक देखने को नहीं मिली, लेकिन जब तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद की स्टाइल में कुर्ता फा’ड़ होली मनाई और आशीर्वाद लेने के लिए मां राबड़ी देवी के पास पहुंचे तो यह देखकर मां राबड़ी देवी भा’वुक हो गई और उनकी आंखों से आं’सू निकल पड़े। उन्होंने खुद को संभाला।

जानकारी के लिए आपको बता दें, आने वाले कुछ ही महीनों में बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी दलों ने अभी से ही तैयारियों में जुट चुकी है। वहीं होली से पहले ही रैलियों और यात्राओं का दौर शुरू हो चुका है। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ बीजेपी, जद (यू) और लोजपा है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के रूप में आरजेडी, कांग्रेस, रालोसपा और जीतन राम मांझी की पार्टी हम मौजूद है। खैर अब यह देखना दिलचस्प होगा आने वाले समय में बिहार की राजनीति किस तरफ रूख अख्तियार करती है।