Placeholder canvas

LLC 2022: पहले मैच में एक दूसरे के सामने होगी गंभीर-सहवाग की टीम, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Legends League Cricket 2022: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 के टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 सितंबर को खेला जाना है हालांकि इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारत की सरजमी पर लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (Legends League Cricket 2022) का आयोजन होगा जिसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।

Legends League Cricket 2022 की शुरुआत 16 सितंबर को ईडन गार्डंस में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। जिसमें वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी वाली टीमें आपस में भिड़ेंगी।

लखनऊ में भी खेले जाएंगे मुकाबले

Legends League Cricket 2022 में वीरेंद्र सहवाग गुजरात जायंट्स की और गौतम गंभीर इंडिया कैपिटल्स की कमान संभालते नजर आएंगे। दोनों टीमें पहले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश करेंगे।

ईडन गार्डन में मुकाबला खेलने के बाद लखनऊ में इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाने हैं। लखनऊ में इरफान पठान के नेतृत्व वाली भीलवाड़ा किंग्स और हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स 18 सितंबर को आमने-सामने होंगी।

ये रही इंडिया कैपिटल्स की टीम:

गौतम गंभीर, रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, जॉन मूनी, प्रॉस्पर उत्सेया, रॉस टेलर, जैक कैलिस, फरवेज महरूफ, पंकज सिंह।

ये रही गुजरात जाएंट्स की टीम:

वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मनविंदर बिस्ला, लेंडल सिमंस, मिशेल मैक्लेनघन, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओ’ब्रायन, डेनियल विटोरी, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी, क्रिस ट्रेमलेट, एल्टन चिगुंबरा

4 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

Legends League Cricket

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गजों वाली 4 टीमों के बीच Legends League Cricket 2022 का किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 4 टीमें 12 मुकाबलों में एक दूसरे के खिलाफ दो दो बार भिड़ेंगी और सभी मुकाबलों के बीच चार दिनों का गैप रहेगा।

हारने वाली टीम के पास रहेगा एक और मौका

ekana1

Legends League Cricket 2022 में क्वालीफायर मैच में हारने वाली टीम को एक और चांस दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान की टीम के साथ उस टीम का मुकाबला 3 अक्टूबर को होगा। जहां पर जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। और फिर लीग चरण में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होगी।

पूर्व खिलाड़ियों से सजी इस लीग के सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे। मगर 25 सितंबर को गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और उस मुकाबले की शुरुआत शाम 4:00 बजे से होगी और ध्यान देने वाली बात यह है कि क्वालीफायर वन की शुरुआत भी जल्दी होगी।

लीग चरण के मुकाबले कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली कटक और जोधपुर में खेले जाने हैं। लीग का पहला क्वालीफायर जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। क्वालीफायर और फाइनल के लिए जल्द ही स्टेडियम का नाम सामने आएगा।