Placeholder canvas

KKR के धुरंधर ने 30 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज की उड़ाई जमकर धज्जियां, तूफानी फिफ्टी ठोक अपनी टीम को दिलाई जीत

गत मंगलवार, 17 जनवरी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दो रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। पहले मुकाबले में जहां खुलना टाइगर्स ने रंगपुर राइडर्स को 9 विकेट से माती दी, तो वहीं दूसरे मुकाबले में सिलहट स्ट्राइकर्स को 5 विकेट से कोमिला विक्टोरियंस के आगे हार का सामना करना पड़ा।

बात करें खुलना टाइगर्स और रंगपुर राइडर्स के मैच की, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर राइडर्स ने महज 129 रनों का स्कोर ही खड़ा किया।

टीम की तरफ से परवेज होसौन इमान ने 25 और मेहदी हसन ने 38 रनों की पारी खेली, जबकि इनके अलावा अन्य को भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वहाब रियाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रंगपुर राइडर्स के 4 विकेट चटकाये। साथ ही उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन दिये। रियाज के अलावा तीन विकेट अमाद बट्ट ने और 2 विकेट नहीदुल इस्लाम में लिये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स ने 18.2 ओवरों में ही मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जबकि मिमीन ने 21 और महमुदुल ने 38 रन बनाये। प्लेयर ऑफ द मैच वहाब रियाज को चुना गया।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाला दुनिया का पहला देश बना

कोमिला विक्टोरियंस ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

दूसरे मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सिलहट स्ट्राइकर्स ने पहली पारी में 133 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे विपक्षी टीम ने 19 ओवरों में ही हासिल कर लिया। सिलहट स्ट्राइकर्स की तरफ से इमाद वसीम ने 40, जबकि थिसारा परेरा ने 43 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया।

कोमिला विक्टोरियंस के हसन अली और मुकीदुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिये, जबकि 1-1 सफलता अबू हैदर और तनवीर इस्लाम को मिली।

केकेआर के धुरंधर ने जड़ दी तूफानी फिफ्टी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोमिला विक्टोरियंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 70 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले। खास तौर पर लिटन दास ने पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर के ओवर में जमकर रन कूटे।

लिटन दास को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिये प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बताते चलें कि लिटन दास आईपीएल 2023 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा था। ऐसे में अब वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

मोहम्मद आमिर के ओवर पर बल्लेबाजों ने की जमकर कूटाई

वहीं सिलहट स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो 30 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर के ओवर में कोमिला विक्टोरियंस के बल्लेबाजों ने जमकर रन कूट डाले। मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 31 रन खर्च किए। साथ ही उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला मोहम्मद शमी जैसा धाकड़ गेंदबाज, रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहा कहर, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका