Placeholder canvas

IND vs BAN : भारत को हराने के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास के बदले तेवर, कह दी ये बड़ी बात

IND vs BAN : बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम को 1 विकेट से हराने के बाद बड़ा बयान दिया है।

इस मुकाबले में रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। टीम इंडिया ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 186 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। इंडिया द्वारा मिली लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 46 ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

भारत को हराने के बाद लिटन दास ने मेहंदी हसन की खुलकर तारीफ की

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं ड्रेसिंग रूम में बैठकर काफी नर्वस था। मैंने आखिरी 6-7 ओवर में मेहदी हसन मिराज का लुत्फ उठाया।

ये भी पढे़ं-IND vs BAN: केएल राहुल की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, जीता हुआ मैच बांग्लादेश के हाथों गंवाया

सिराज और शार्दुल ने बीच के ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और मैच को अपनी तरफ कर दिया। जब मैं और शाकिब बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें लगा कि हम आसानी से इसका पीछा कर सकते हैं, लेकिन जब हम दोनों आउट हो गए और भारत ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की तो यह मुश्किल हो गया। मेहदी हसन मिराज की शानदार पारी।”

41 रनों का शानदार योगदान दिया था कप्तान ने

लिटन दास ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के लिए 63 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। अपनी 41 रनों की पारी के 65.08 की औसत से रन बनाए। उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में एक तरफ जहां आखिर में मेहंदी हसन मिराजने विकेट पर टिककर खेलते हुए 39 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 38 रन बनाने के साथ टीम को जीत दिलाई।

दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में शाकिब अल हसन ने आलराउंड प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लेने के साथ ही 29 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा इबादत हुसैन ने मुकाबले में 4 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे। सीरीज का अगला मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : चीते की तरह छलांग मारकर लिटन दास ने लपका बेहतरीन कैच, हैरान रह गए विराट कोहली