Placeholder canvas

कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत से पटरी पर लौटी टीम इंडिया का आज यानी कि शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया स्कॉटलैंड के खिलाफ भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में बचे अपने शेष दोनों मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।

भारत को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है तो वहीं 7 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ भी सुपर 12 चरण का आखिरी मुकाबला खेलना है। इन दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा अंतिम चार में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को ना सिर्फ इन दो टीमों को बड़े अंतर से हराना होगा बल्कि न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान होने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत की दुआ भी करनी होगी।

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2021: स्काटलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI, देखें लिस्ट

स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को लेकर हम यहां पर कुछ जानकारियां लेकर आए हैं जो इस प्रकार है:-

images 2021 11 04T112531.135 1

टीम इंडिया और स्कॉटलैंड के बीच यह मुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा?

टीम इंडिया स्कॉटलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंडिया बनाम स्कॉटलैंड मुकाबला कब खेला जाना है?

इंडिया बनाम स्कॉटलैंड का यह मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाना है।

मुकाबले की टाइमिंग क्या होगी?

भारत बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले का टॉस 7:00 बजे होगा जबकि मुकाबले की पहली बॉल 7:30 बजे डाली जाएगी।

भारत बनाम स्कॉटलैंड का यह मुकाबला किस किस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं?

भारत बनाम स्कॉटलैंड के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

इंडिया बनाम स्कॉटलैंड लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देखें?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला आप डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े- भारतीय टीम में नजर आ रहा दो गुट, एक विराट कोहली के साथ हैं तो दूसरा उनके खिलाफ: शोएब अख्तर

शुक्रवार को होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों संभावित टीमें इस प्रकार हैं:-

images 2021 11 05T102527.267

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, और वरुण चक्रवर्ती/ राहुल चाहर।

स्कॉटलैंड:-स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली वील।