Placeholder canvas

लिविंगस्टोन ने खोला राज, बताया मंयक अग्रवाल से क्या हुई थी बात, जो उनसे पहले बैटिंग का मिला मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 48 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 8 विकेट से रौंद दिया है।

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था जो पूरी तरह गलत साबित हुआ। उधर, इस मुकाबले को जीतकर पंजाब किंग्स की टीम ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

गुजरात टाइटंस की टीम ने गंवाया सत्र का दूसरा मैच

Hardik Pandya

आपको बता दें कि मुंबई डी वाई पाटिल स्टेडियम खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इससे पहले गुजरात की टीम ने सिर्फ एक मुकाबला गंवाया था। ऐसे में अब इस मुकाबले को हारकर गुजरात की टीम को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

पंजाब किंग्स के लिए इस मुकाबले में शिखर धवन ने शानदार 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई। एक तरफ जहां शिखर धवन ने 62 रनों की पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का लगाया तो दूसरी तरफ लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 10 गेंदों पर ताबड़तोड़ 30 रन कूट डालें।

उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी में 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। जिसमें एक 117 मीटर सीजन का सबसे लंबा छक्का भी शामिल है।

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने लगाया सीजन का सबसे लंबा छक्का, पहले बैटिंग के लिए आने पर दी ये प्रतिक्रिया

liyam

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 गेंदों पर 30 रन बनाने वाले लियम लिविंगस्टोन ने अपनी पारी के दौरान इस सत्र का सबसे लंबा छक्का लगाया है।

उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए कहा,“ काफी जोर से घुमाया। मुझे नहीं लगता था कि मुझे बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा, बाहर जाकर अच्छा लगा और बीच में कुछ अच्छे शॉट मारा। मुझे लगता है कि शिखर ने इस मैच को पंजाब किंग्स के लिए सेट किया और खूबसूरती से खेला, भानु ने उनका साथ दिया। यह हमारे लिए एक बड़ी जीत थी और हमें इसकी जरूरत थी, हमने पिछले कुछ मैचों में कुछ खराब क्रिकेट खेली है और इसे बदलना अच्छा है।

मैं मयंक के पास गया और कहा कि मुझे आपसे पहले बल्लेबाजी के लिए जाना अच्छा लगता है और उन्होंने कहा कि अगर भानु आउट हो जाए तो तुम अंदर जाओ और शिखर के आउट होने पर मैं अंदर जाता हूं।

हम अपनी भूमिका जानते हैं और अगर मयंक हैं तो हमारे पास अधिक स्थिरता है। यह सब सीखने के बारे में है, एक नई टीम के रूप में हम जिस तरह से खेलना चाहते थे, उसमें जाना और खेलना कठिन है। हमने आज थोड़ा समझदारी से खेला और आपको ऐसी पिचों पर ऐसे ही खेलना होता है।”

ये भी पढ़ें- GT vs RR: विराट के बाद रजत पाटीदार ने ठोकी फिफ्टी, 162 के स्ट्राइक रेट खेली 52 रन की ताबड़तोड़ पारी