Placeholder canvas

7 छक्के जड़ 28 गेंद पर अफगान ने बनाए 69 रन, फिर झटके 2 विकेट; इंडिया महाराजा को मिली हार

लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट में एशिया लायंस की टीम ने इंडिया महाराजा को 36 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट के पहले मैच में मिली इंडिया महाराजा के हाथों हार का बदला चुकता कर लिया है। ये मैच हारने के साथ इंडिया महाराजा ने लगातार दूसरा मैच गंवा दिया है।

अल अमीरात क्रिकेट मैदान पर खेले गए लीग के चौथे मैच में इंडियन महाराजा को एशियन लायंस के हाथों 36 रन से हार का सामना करना पड़ा।

एशिया लॉयन्स ने दिया 194 रनों का टारगेट

अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंडपर खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो इंडिया महाराजा की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी का न्योता पाकर क्रीज पर उतरी एशिया लायंस की शुरुआत खराब रही एशिया लायंस ने 29 रनों के स्कोर पर तिलकरत्ने दिलशान और रॉमेश कालूवितर्णा के विकेट खो दिए।

इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा और अफगानिस्तान के असगर अफगान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस की टीम का स्कोर 193 रन तक पहुंचाया। इस दौरान एशिया लायंस की टीम ने 4 विकेट भी खोए। एशिया लायंस के लिए उपुल थरंगा ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए।

वहीं, असगर अफगान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी इस नाबाद पारी के दौरान 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी जड़े।

इंडिया महाराजा की शुरुआत रही खराब

1 127

एशिया लॉयन्स द्वारा दिए गए 194 के लक्ष्य को फतह करने उतरी इंडिया महाराजा की शुरुआत बेहद खराब रही। और उसके चार खिलाड़ी 100 रनों के अंदर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी विकटों का पतन नहीं रुका और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 157 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई।

इस मैच में इंडिया महाराजा के लिए सर्वाधिक रन मनप्रीत गोनी और वसीम जाफर ने 35-35 रन बनाएं। दूसरी तरफ एशिया लॉयन्स के लिए मोहम्मद रफीक, असगर अफगान और नुवान कुलासेकरा ने 2-2 विकेट लिए।

अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंची इंडिया महाराजा

KAIFइंडिया महाराजा की टीम टूर्नामेंट में लगातार दो शिकस्त खाने के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे के पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, इंडिया महाराजा को इस मुकाबले में मात देने वाली एशिया लायंस की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर वन बन गई है। एशिया लॉयन्स की टूर्नामेंट में अब तक 2 जीत हासिल कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, वनडे सीरीज में हार के बाद अब ICC ने ठोक दिया जुर्माना