Placeholder canvas

RCB vs LSG : कैच छोड़ना और 43 डॉट बॉल पड़ी लखनऊ टीम को भारी, चकनाचूर हुआ खिताब जीतने का सपना

RCB vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) को 14 रनों से हराकर क्वालीफायर टू में जगह बना ली है। जहां पर उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 193 रन ही बना सकी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने 54 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की बदौलत नाबाद 112 रनों की पारी खेली। जबकि दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के बदौलत शानदार 37 रनों की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 25 रनों का योगदान दिया।

कैच छोड़कर गंवाया मैच ?

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ की टीम ने खराब फील्डिंग की। लखनऊ के खिलाड़ियों ने एक नही बल्कि 3-3 कैच टपकाए। इनमें शतक लगाने वाले रजत पाटीदार के भी तो कैसे छोड़े गए। जबकि एक कैच लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी छोड़ा।

Lucknow Super Giants

राहुल ने मुकाबला खत्म होने के बाद अपनी गलती भी स्वीकार की। दूसरी तरफ लखनऊ के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में खूब रन लुटाए। दुष्मंथा चामीरा ने 4 ओवर में 54 रन लूटना दिए । फिर भी कोई सफलता नहीं हासिल कर सके। उनके अलावा रवि बिश्नोई, कुणाल पांड्या और आवेश खान ने 40-40 से ज्यादा रन लुटाए।

केएल राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा 79 रन

kl rahul

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा दिए गए 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 5 गेंदों का सामना करके 6 रन बनाते हुए सस्ते में पवेलियन लौट गए।

हालांकि, टीम के कप्तान केएल राहुल ने 79 रनों की पारी खेली मगर इस दौरान उन्होंने काफी डॉट बॉल खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 छक्के और 3 चौके भी लगाए। जबकि दीपक हुड्डा ने 26 गेंदों पर 45 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया और पूरी टीम दबाव में बिखर गई।

बैटिंग ऑर्डर में छेड़छाड़ करना लखनऊ को पड़ा भारी

Lucknow Super Giants

200 से अधिक के स्कोर का पीछा कर रही लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव। उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए मनन वोहरा को भेजा। जबकि बड़े टारगेट को देखते हुए नंबर 3 पर बैटिंग के लिए इविन लुईस या फिर मार्कस स्टोइनिस को भेजा जा सकता था। ऐसा न करके लखनऊ की टीम इस मुकाबले में बड़ी गलती की। जिसका खामियाजा उसे मुकाबला हार कर चुकाना पड़ा।

गौरतलब है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम कुल 43 डॉट गेंदे खेली। ऐसी में ओवरों का हिसाब लगाया जाए तो यानी की 7 ओवर में कोई रन नहीं बना।

इतनी अधिक डॉट गेंद खेलने के बाद स्वाभाविक तौर पर बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली किसी भी टीम पर दबाव बढ़ेगा। और लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबले में 193 रन ही बना सकी। ऐसे में उसे 14 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

ये भी पढ़ें- RCB vs LSG मैच में बने कुल 16 रिकाॅर्ड, 207 के स्ट्राइक रेट रजत पाटीदार ने जड़े 112 रन