Placeholder canvas

9 करोड़ वाले धोनी के खिलाड़ी को 10 गुना कम दाम में खरीदकर गौतम गंभीर ने बनाया लखनऊ का हीरा, पहले ही मैच में दिखाया दम

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 15वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के बीच खेला गया।

खेले जा चुके इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। लखनऊ सुपरजाइंट्स के 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी ने सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई।

इस मुकाबले को अपने नाम करने के साथ ही लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेल कर 3 में जीत हासिल की है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ को दिया था जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य

Lucknow Super Giants

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद क्रीज पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलकर लखनऊ सुपरजाइंट्स के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक 61 रन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock ) ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। वहीं दूसरी तरफ कप्तान केएल राहुल ने भी 24 रनों की सधी हुई पारी खेली। जबकि कुणाल पांड्या नाबाद 19 रन और आयुष बडोनी नाबाद 10 ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।।

Krishnappa Gowtham की हुई IPL में वापसी

2 58

इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से Krishnappa Gowtham को अंतिम 11 में मौका मिला। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 23 रन देते हुए एक विकेट भी हासिल किया। इस दौरान Krishnappa Gowtham ने एक मेडन ओवर भी फेंका था। कृष्णप्पा गौथम लंबे समय बाद IPL में मैच खेलने को मिला। इसको लेकर उन्होंने मिड इनिंग्स ब्रेक में उन्होंने कहा,

“ यह देखकर अच्छा लगता है। लंबे समय के बाद मैं वापसी कर रहा हूं। रवि के साथ साझेदारी में गेंदबाजी करना अच्छा लगा। यह आपकी गति को मिलाने के बारे में है, आप इस विकेट पर एक गति से गेंदबाजी नहीं कर सकते और हमने ओवरों के बीच भी यही बात बताई। यदि आप गति को मिला रहे हैं, तो कुछ पकड़ रहे हैं और कुछ सतह से गुजर रहे हैं।”

Krishnappa Gowtham ने आगे कहा कि मैनें आखिरी तीन साल में ज्यादा आईपीएल नहीं खेला है। यह वह योजना नहीं थी जो हमने बनाई थी। इसे सीधा रखें और लंबी सीमाओं का उपयोग करें। मैं अपनी योजना से थोड़ा हट गया लेकिन मैं अपनी गलतियों से सीखूंगा।”

9 गुना कम दाम में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा

2 59

जानकारी के लिए आपको बता दें, आईपीएल के आखिरी सीजन में Krishnappa Gowtham चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे। पिछले सीजन में जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था ।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने Krishnappa Gowtham को 9.25 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके खरीदा था। तब वे सबसे अधिक राशि पाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे। वहीं आईपीएल के इस सीजन में उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने 90 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। Krishnappa Gowtham की बेस प्राइस 50 लाख थी।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली या फिर बाबर आजम, किस बल्लेबाज को आउट करना ज्यादा मुश्किल? शोएब अख्तर ने बताया