Placeholder canvas

लखनऊ और पंजाब के मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, क्विंटन डि कॉक ने किया कमाल तो कप्तान राहुल ने रचा इतिहास

LSG vs PBKS : IPL 2022 का 42वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच को लखनऊ ने 20 रन से जीता।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही। उनके इन फॉर्म कैप्टन केएल राहुल केवल 6 रन बना कर कागीसो राबाडा का शिकार बने। उसके बाद क्विंटन डि कॉक और दीपक हुडा के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। पर डि कॉक का विकेट गिरते ही पंजाब की टीम ने फिर वापसी की और लखनऊ की टीम ने केवल 28 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिए। दुष्यंत चमीरा के बल्ले से 17 रन आए जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर के अंत में बोर्ड पर 153 रन लगाए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने संभाल कर शुरुआत की और कैप्टन मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े पर के एल राहुल की शानदार फील्डिंग के चलते मयंक आउट हुए इसी के साथ टीम ने केवल 23 रन के अंदर 3 विकेट गवां दिए।

जॉनी बेयरस्टो ने कुछ हद तक पंजाब टीम की वापसी करानी चाही। पर लखनऊ की गेंदबाजी के सामने पंजाब की टीम परेशान नज़र आई। लखनऊ की टीम को तरफ से मौशिन खान ने तीन, दुष्यंत चमीरा और कुणाल पांड्या ने दो और रवि बिश्नोई ने 1 विकेट हासिल किया।

LSG vs PBKS के बीच मैच में बने कुल 8 रिकार्ड्स, आइए डालते है इन रिकार्ड्स पर नज़र

1. ये पुणे में लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच था।

2. केएल राहुल ने 2016 के बाद पहली बार पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 56.62 की औसत से 2548 रन बनाए, जो उन सभी खिलाड़ियों में सबसे अधिक है जिन्होंने एक टीम के लिए कम से कम दस पारियों में बल्लेबाजी की है।

3. दीपक हुड्डा ने आज आईपीएल ने अपने 1000 रन पूरे किए।

4. मयंक अग्रवाल ने टी20 क्रिकेट में अपने 400 रन पूरे कर लिए है।

5. संदीप शर्मा ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए।

6. क्विंटन डि कॉक ने आज आईपीएल में अपने 2500 रन पूरे कर लिए।

7. आज के मैच में मौशीन खान ने अपने टी20 कैरियर का बेस्ट स्पेल डाला उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिए।

8. आईपीएल 2022 में कुणाल पांड्या ने तीन बार अपने 4 ओवर के कोटे में 20 से कम रन दिए है। इस सीजन में उनके अलावा सुनील नरेन ने ये उपलब्धि तीन बार हासिल की है।