Placeholder canvas

LSG vs SRH : केएल राहुल ने किया कमाल तो हैदराबाद के नाम जुड़ा एक अनचाहा रिकॉर्ड; देखिए मैच में बने 10 रिकॉर्ड

LSG vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच को लखनऊ ने 12 रन से जीता।

बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने पहले ही पावरलप्ले के अंदर तीन विकेट गवां दिए। हैदराबाद की तरफ से ये विकेट वॉशिंग्टन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड ने लिए। उसके बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसकी मदद से टीम ने 20 ओवर के अंत में 7 विकेट पर 169 रन बनाए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सनरायजर्स हैदराबाद ने भी पावरप्ले में दो विकेट गवां दिए। जिसके बाद राहुल त्रिपाठी ने एक अच्छी पारी खेलते हुए टीम की वापसी करवाई। उन्होंने 44 रन की अहम पारी खेली। उसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी 34 रन की पारी खेली पर इन सब की कोशिश भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। आईपीएल 2022 में हैदराबाद को अपनी पहली जीत के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

लखनऊ सुपरजाइंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में कुल 10 रिकॉर्ड बने, आइए डालते है इन रिकॉर्ड पर एक नज़र

1. आज सनरायजर्स हैदराबाद ने डी वाई पाटिल स्टेडियम में अपना पहला मैच खेला।

2. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आज टी  20 क्रिकेट में अपना 50वा अर्धशतक लगाया।

3. टी 20 में 50 अर्धशतक पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने केएल राहुल।

4. दीपक हुड्डा ने आज आईपीएल में अपने 50 चौके पूरे किए।

5. दीपक हुड्डा ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 150 चौके पूरे किए।

6. वॉशिंगटन सुंदर ने आज अपना 100 वा टी20 मैच खेला।

7. केएल राहुल ने आज आईपीएल में 30 वा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया। ऐसा करने वाले वह छठे भारतीय बल्लेबाज बने।

8. आज के मैच की सबसे तेज गेंद उमरान मालिक ने फेंकी। उन्होंने आज 152.4 की गति की गेंद फेंकी।

9. पिछले 17 आईपीएल मैचों में सनरायजर्स हैदराबाद केवल 3 मैच जीत पाया है।

10. आवेश खान ने आईपीएल में अपने करियर का सबसे बेहतरीन स्पेल डाला। आज उन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: लखनऊ ने रोमांचक मैच में हैदराबाद को 12 रन से हराया, आवेश खान रहे जीत के हीरो; देखें स्कोरकार्ड