Placeholder canvas

IPL 2022: लखनऊ सुपरजायंट्स ने जीता टॉस, CSK करेगी पहले बल्लेबाजी; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IPL का आज सातवां मुकाबला Lucknow Super Giants और Chennai Super Kings के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर Lucknow Super Giants के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

ऐसे में रवींद्र जडेजा की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। टूर्नामेंट में अब तक 1-1 मुकाबला खेल चुकी दोनों ही टीमों ने अपना गंवाया है। ऐसे में इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आएंगी।

दोनों टीमें गवां चुकी हैं पहला मैच

ayush b3

पिछले सत्र की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और इस बार के टूर्नामेंट से गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम को अपने पहले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था।

एक तरफ जहां लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने 5 विकेट से शिकस्त दी थी, जबकि सीएसके की टीम को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight riders) ने छह विकेट से हराया था।

dhoni jadeza

ऐसे में अब सीएसके और लखनऊ सुपरजाइंट्स इस मुकाबले में जीत दर्ज करके अंक तालिका में ऊपर की तरफ बढ़ना चाहेंगे। सीएसके की टीम को एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से बड़ी उम्मीदें होंगी, क्योंकि धोनी ने पहले मुकाबले में टीम के लिए शानदार 50 रनों की पारी खेली थी। दूसरी तरफ सीएसके के लिए अच्छी बात यह है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) टीम से जुड़ चुके हैं।

एक बेहद अनुभवी तो दूसरी एकदम नई टीम है

आज के मुकाबले में जो दो टीमें भिड़ रही है उनमें से 1 टीम जहां बेहद अनुभवी तो दूसरी एकदम नई नवेली टीम है। अनुभवी टीम यानी कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वाली CSK की अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 4 ट्रॉफी जीत चुकी है जबकि नई नवेली केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने केवल आईपीएल में एक ही मुकाबला खेला है। जिसमें उसे गुजरात टाइटंस के हाथों कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

आपको बता दें कि अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 दफा आईपीएल का खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपना कप्तान बनाया था।

ये रही Lucknow Super Giants की टीम

केएल राहुल (सी), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, एंड्रयू टाय, दुष्मंता चामीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

ये रही Chennai Super Kings की टीम

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे

ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings में हुआ बड़ा फेरबदल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान; जानिए टॉप -10 की लिस्ट