Placeholder canvas

आरसीबी के धुरंधर ने रणजी ट्राॅफी में कूट डाले 121 रन, 24 साल के गेंदबाज ने चटकाए 4 विकेट, आवेश खान ने भी मचाया कहर

रणजी ट्रॉफी में विदर्भ और मध्यप्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है। ये टीम एलिट ग्रुप D का हिस्सा हैं। विदर्भ की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 309 रन बना लिए हैं।

रजत पाटीदार ने लगाया शतक, आवेश खान ने की छक्के की बौछार

बल्लेबाजी करने आई मध्यप्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 11 रन में टीम के तीन विकेट गिर चुके थे। इनमें से दो विकेट 24 वर्षीय यश ठाकुर ने लिए। जिसके बाद आरसीबी के लिए आईपीएल 2022 में धमाल मचाने वाले रजत पाटीदार और मध्यप्रदेश के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें- 25 साल के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में ठोका शतक, पृथ्वी शाॅ ने लगाए 6 चौके, अंजिक्य रहाणे भी चमके

जिसके बाद टीम ने फिर दो जल्द विकेट गवांए। पर एक छोर पर रजत पाटीदार बने रहे। उन्होंने आउट होने से पहले सारांश जैन के साथ छठे विकेट के लिए 126 रन जोड़े। इस दौरान रजत पाटीदार ने शतक भी लगाया। उन्होंने इस दौरान 236 गेंदों पर 20 चौके की मदद से 121 रन बनाए।

सारांश जैन ने अर्धशतकीय पारी खेली। पिछले मैच में भी बल्ले से कुछ आकर्षक छक्के लगाने वाले आवेश खान ने इस मैच में भी बल्ले से धमाल मचाया। उन्होंने तीन छक्के और 1 चौके की मदद से 31 गेंद पर 28 रन बनाए। जिसके चलते मध्यप्रदेश की टीम ने पहली पारी में बोर्ड पर 309 रन लगाए।

24 वर्षीय यश ठाकुर ने चटकाए 4 विकेट

विदर्भ की तरफ से 24 वर्षीय मीडियम पेसर यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने 24.2 ओवर में 59 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस रणजी में वह अभी तक कुल 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

इसके अलावा ललित यादव और आदित्य सरवाते ने दो दो विकेट लिए। एक विकेट नचिकेत को मिला जबकि एक विकेट रन आउट के जरिए गिरा। अब दकेना होगा कि विदर्भ की टीम कैसी बल्लेबाजी करती है और क्या मध्यप्रदेश की टीम उन्हें लीड लेने से रोक पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: अंतिम 6 गेंद का रोमांच, जब अक्षर पटेल ने श्रीलंका से छीना मैच और टीम इंडिया को दिला दी शानदार जीत