Placeholder canvas

Syed Mushtaq Ali Trophy: मनीष पांडे का सुपर ओवर में कमाल, छक्का लगाकर दिलाई टीम को सेमीफाइनल में जगह

मनीष पांडे की अगुवाई वाली कर्नाटक ने क्वार्टर फाइनल में बंगाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जीत हार का फैसला सुपर ओवर में हुआ क्योंकि दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवरों में बराबर रन बनाए थे। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने पांच विकेट खोकर 160 रन बनाए थे।

जवाब में बंगाल की टीम भी 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई। ऐसे में दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल की टीम ने 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर अपने दोनों विकेट गंवा दिए।

छक्का लगाकर मनीष पांडे ने टीम को पहुंचाया सेमीफाइनल में

manish pandey...2

सुपर ओवर में मिले 6 रनों के लक्ष्य को कर्नाटक की टीम ने 4 गेंदे शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मनीष पांडे ने पारी की लास्ट बॉल पर बंगाल के बल्लेबाज को शानदार अंदाज में आउट करके मुकाबले को टाई करा दिया।

मनीष पांडे के इस हैरतअंगेज रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए हैं। इसके बाद सुपर ओवर में कप्तान मनीष पांडे ने शानदार छक्का लगाकर मुकाबला कर्नाटक की झोली में डाल दिया।

लास्ट बॉल पर बंगाल को चाहिए था 1 रन

manish pandey throw run out sta..

मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर 55 रन रोहन कदम 30 रन मनीष पांडे 29 रन की पारियों की बदौलत बंगाल को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया। मगर बंगाल की टीम भी निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी।

बंगाल की तरफ से रितिक चटर्जी 51 रन और श्रीवत्स 22 रन जीत के करीब पहुंचाया। बंगाल को जीतने के लिए आखिरी बॉल पर 1 रन की दरकार थी मगर कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गेंद को स्टंप्स पर थ्रो करके बंगाल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

गौरतलब है कि कर्नाटक की अगुवाई कर रहे मनीष पांडे मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मनीष पांडे कई महीनों से टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। मनीष पांडे का पिछला आईपीएल सीजन भी काफी खराब गुजरा था। पूरा सीजन उनका बल्ला खामोश रहा मगर अब मनीष पांडे घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में बंगाल को सुपर और में मात देते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है।