Placeholder canvas

“उसने मेरे लिए चीजें आसान की…” लखनऊ के जीत के हीरो रहे मार्क वुड के बदले तेवर, इन्हें दिया पूरा क्रेडिट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में 1 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में LSG के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने पांच विकेट झटक कर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के बाद मार्क वुड ने एक बड़ा बयान दिया है।

‘पिछले साल नहीं कर पाया था अच्छा प्रदर्शन लेकिन इस बार…’

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में घातक गेंदबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मार्क वुड ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’ पिछली बार मैं सीएसके के लिए खेला था, लेकिन यह काफी अच्छा नहीं रहा। लेकिन मैं इस मैच में प्रभाव छोड़ना चाहता था।

लैंडिंग क्षेत्र थोड़ा मुद्दा था, लेकिन मैं अपनी लय से खुश हूं क्योंकि मैं विकेट लेने में सफल रहा। आप घास पर ओस देख सकते थे और इसने मुझे प्रभावित किया। मैं सबसे अच्छे समय में भी गिर जाता हूँ।”

ये भी पढ़ें :दिल्ली कैपिटल्स को मिला ऋषभ पंत का विकल्प, बल्ले से मचाता गदर तो धोनी की तरह विकेट के पीछे लपकता कैच

इस बात को लेकर चिंतित थे मार्क वुड

उन्होंने आगे कहा,’हमने यहां प्रशिक्षण लिया है, इसलिए हमें पता था कि ओस एक कारक होगी। केएल ने मेरे लिए चीजें सरल रखने की कोशिश की और मोर्ने मोर्केल के साथ योजना ने मेरी मदद की। मैं अपने स्ट्राइड्स को छोटा रखने की कोशिश कर रहा था (गीले आउटफील्ड के कारण)।

अभ्यास मैचों के दौरान यहां पहले भी प्रशिक्षण लिया, लेकिन तीव्रता अलग थी, उतनी नहीं जितनी आज रात थी। फिसलने को लेकर थोड़ा चिंतित था लेकिन अगली बार मैं इसे दूर करने की कोशिश करूंगा।’

गौरतलब है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अपनी टीम के गेंदबाजों के दम पर मुकाबले में जीत दर्ज की है। मार्क वुड ने एक तरफ जहां टीम के लिए कुल 5 विकेट झटके तो वही आवेश खान और रवि बिश्नोई को भी दो-दो विकेट मिले। अगर लखनऊ की बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें :मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान मेग लैनिंग का छलका दर्द, बताया कहां हुई चूक