Placeholder canvas

कोरोना के कारण बं’द हुआ माता वैष्णों देवी धाम, जम्मू-कश्मीर की बसों की आवाजाही पर प्रति’बंध

New Delhi: कोरोना वाय’रस का कहर पूरी दुनिया पर कुछ इस क’दर फैल गया है कि इससे लोगों को ब’चाने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, मॉल और कई मार्केट बंद करने के बाद अब आज से श्री माता वैष्णो देवी की तीर्थया’त्रा भी बं’द कर दी गई है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी बसों पर भी बै’न लगा दिया है। बता दें कि जम्मू और कश्मीर में कोरोना वाय’रस के फैलाव को रोकने के लिए ये सारे बै’न लगाए है।

बता दें कि इससे पहले वैष्णो देवी धाम की स्थित अर्द्धकुंवारी की प्राकृतिक गुफा को भी बं’द कर दिया गया था। इसके साथ ही जम्मू के श्रीनगर की NIT को भी बं’द कर दिया गया, वहीं अब इंजियरिंग के बेस्ट कॉलेज IIT और IIM को भी बंद करवा दिया गया है। वहां हॉस्टल में पढ़ रहे सभी बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया गया है। इतना ही नहीं जम्मू की मुबारक मंडी डोगरा में स्थित आर्ट-म्यूजियम को भी बं’द करवा दिया गया है। इसी के साथ श्रीनगर में SCS म्यूजियम और शोध लाइब्रेरी को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।

sfssffh

कोरोना वायर’स के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सचिवालय में आम जनता का आना जाना भी बंद करवा दिया गया है। जम्मू और कठुआ के डीसी ऑफिस में आम जनता के आने जाने पर भी रो’क लगाई गई है। लोगों की परे’शानी को ध्यान में रखते हुए ऑफिस के बाहर एक कंप्लेन बॉक्स लगाया गया हैं जिसमें लोग लेटर में अपनी परेशनी को लिखकर बॉक्स में डांल देते हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कोरोनोवायरस के कुल तीन मामलों की पुष्टि की गई है। 31 मार्च तक एहतियात के तौर पर ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार और बाकी के ASI स्मारकों सहित कई धार्मि’क स्थलों, पार्कों और म्यूजियम को भी बंद कर दिया गया है। कोरोनवायरस के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली में 50 से ज्यादा लोगों के जमावड़े पर बैन लगा दिया गया है। देश में कोरोना वायर’स के अब तक कुल 147 केस सामने आए है। जिसमें 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं। प्रकोप के कारण तीन लोगों की मौ’त भी हो गई है। सबसे अधिक मामले 38 महाराष्ट्र में, उसके बाद केरल 25 और उत्तर प्रदेश 15 दर्ज किए गए हैं।