RCB के धुरंधर ने गेंद से मचाया कहर, 26 साल के बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक, मयंक अग्रवाल भी चमके
RCB के धुरंधर ने गेंद से मचाया कहर, 26 साल के बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक, मयंक अग्रवाल भी चमके

मौजूदा समय में खेली जा रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है।

बंगाल के लिए रणजी खेल रहे आकाशदीप ने चार विकेट हासिल किए हैं। जबकि आंध्र प्रदेश के 26 साल के बल्लेबाज रिकी भुई ने शानदार शतक लगाया है। टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके कर्नाटक का कप्तान मयंक अग्रवाल ने नाबाद पचासा ठोका है।

आर्टिकल के जरिए आइए देखते हैं रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले दिन के राउंडअप को विस्तार से

पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला : बंगाल vs झारखंड

मुकाबले में टॉस जीत कर बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए झारखंड को आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की पहली इनिंग 66.2 ओवर में केवल 173 रनों पर ढेर हो गई।

झारखंड के लिए सबसे ज्यादा 89 रन सूरज ने बनाए। पंकज कुमार ने 21 रनों का योगदान दिया। बंगाल के गेंदबाज आकाशदीप ने चार विकेट हासिल किए। दूसरी तरफ मुकेश कुमार के हिस्से में 3 विकेट आए।

दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच : उत्तराखंड vs कर्नाटक

उत्तराखंड और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली उत्तराखंड की शुरुआत काफी खराब रही। उत्तराखंड की टीम महज 116 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 31 रन कुणाल चंदेला के बल्ले से निकले।

आदित्य तारे मी 14 रन बनाए। दूसरी तरफ कर्नाटक की टीम ने अपनी पहली पारी की बेहतरीन शुरुआत करते हुए 26 ओवर में बगैर विकेट खोए 123 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं। कर्नाटक के कप्तान महेंद्र पाल 65 रन और समर्थ 54 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने चौका जड़कर टीम इंडिया को दिलाई 6 विकेट से जीत, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला : पंजाब vs सौराष्ट्र

मुकाबले में स्वराज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 ओवर में 303 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा के टीम सौराष्ट्र के लिए पार्थ भुत ने नाबाद 111 रन बनाए जबकि इसमें पटेल के बल्ले से 70 रनों की शानदार पारी आई।

पंजाब के लिए मयंक मारकंडे ने 4 विकेट चटकाए। सौराष्ट्र के 303 रनों के जवाब में पंजाब की टीम ने 3 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं।

चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला : आंध्र प्रदेश बनाम मध्य प्रदेश

आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले दिन आंध्र की टीम ने अपनी पहली इनिंग में 262 रनों पर दो विकेट गंवा दिए हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे।

हनुमा विहारी ने 16 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला लिया। रिकी भुई और करण शिंदे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। रिकी भुई ने शानदार सेंचुरी जड़ी जबकि करण 83 रन बनाकर नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा नजर आ सकता है भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम, रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ कर सकता है ओपनर