Placeholder canvas

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में मंयक अग्रवाल को मिली जगह, टीम इंडिया के 7 सदस्य कॉरोना संक्रमित

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के सामने बड़ा संकट आ गया है। टीम इंडिया की क्रिकेट टीम के 7 सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इन 7 सदस्यों में से 4 खिलाड़ी और 3 सपोर्ट स्टाफ के मेंबर शामिल हैं।

खिलाड़ियों के कोरोनावायरस संक्रमित होने की पुष्टि के बाद टीम प्रबंधन ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank agrawal) को टीम में जगह दी है।

6 फरवरी को विंडीज और भारत के बीच खेला जाएगा पहला वनडे

रोहित शर्मा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 फरवरी, रविवार को खेला जाना है।

टीम इंडिया के 7 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को जगह दी है। टीम इंडिया के सभी सदस्यों को तीन वनडे मैचों और तीन टी-20 मैचों के लिए 31 जनवरी 2022 तक अहमदाबाद में रिपोर्ट करने को कहा गया था।

अहमदाबाद में किया गया सभी का कोविड टेस्ट

covid 19टीम इंडिया के प्रत्येक सदस्य को अहमदाबाद के लिए घर से रवाना होने से पहले घर पर आरटी पीसीआर टेस्ट  (RT-PCR) करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद नेगेटिव आने के बाद सभी खिलाड़ियों ने यात्रा की थी।

बीसीसीआई द्वारा आगे कहा गया कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan), श्रेयस अय्यर (Sreyash Ayer) और ऋतुराज गायकवाड(Rituraj Gaikwad) कोविड संक्रमित पाए गए हैं। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा गेंदबाज नवदीप सैनी की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त टीम के अन्य सदस्य जैसे फील्डिंग कोच टी. दिलीप, सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी लोकेश और स्पोर्ट मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार भी संक्रमित पाए गए थे।

वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे ये चारों खिलाड़ी!

covid 3

श्रेयस अय्यर और स्पोर्ट मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार का आरटी पीसीआर टेस्ट बुधवार 2 फरवरी को किया गया था।  अब तक शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड इन दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

कोरोनावायरस पॉजिटिव होने वाले एक खिलाड़ी कम से कम 7 दिनों तक एकांतवास में रहेंगे। ऐसे में यह खिलाड़ी अहमदाबाद में खेले जाने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा : वेस्टइंडीज के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का