Placeholder canvas

मसाला ब्रांड MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का नि’धन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का नि’धन हो गया। धर्मपाल गुलाटी का निधन 98 साल की उम्र में आज आज सुबह हुआ है। धर्मपाल गुलाटी ने दिल्ली के माता चंदन देवी हॉस्पिटल में 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे आखिरी सांस ली।

महाशय धर्मपाल गुलाटी कई समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे लेकिन बाद में वो ठीक हो गये थे। लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया जिसके बाद आज दोपहर दो बजे उनका उनका अंतिम संस्कार होगा।

1 1

धर्मपाल गुलाटी एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) सेक्टर में सबसे अधिक कमाई करने वाले सीईओ हैं। इतना ही नहीं, पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित भी किया गया। वहीं महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था और यहीं से उनके मसाले के कारोबार की नींव पड़ी थी।

कंपनी की शुरुआत शहर में एक छोटे से दुकान से हुई, जिसे उनके पिता ने विभाजन से पहले शुरू किया थ। हालांकि, 1947 में देश के विभाजन के समय उनका परिवार दिल्ली आ गया था। जिसके बाद उन्होंने अपने पापा की कंपनी को आगे बढ़ने में मेहनत करी और अपनी कंपनी को आगे बढाया।

धर्मपाल गुलाटी विज्ञापन की दुनिया के सबसे उम्रदराज स्टार और ‘महाशियां दी हट्टी’ (एमडीएच) के मालिक हैं। धर्मपाल गुलाटी एक समय पर तांगा चलाकर अपना पेट भरते थे लेकिन वक़्त के साथ उनकी मेहनत रंग लायी और वो 2000 करोड़ रुपयों के बिजनेस ग्रुप का मालिक बन गये। वहीँ उनकी मसाले देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में फेमस हैं।