Placeholder canvas

राशिद खान की टीम को मिली शर्मनाक हार, SRH के बल्लेबाज ने उड़ाए 7 छक्के, 244 के स्ट्राइक से जड़े 57 रन

सनराइजर्स ईस्टर्न केप के दमदार ऑलराउंडर मार्को जानसन ने बुधवार को न्यूलैंड्स में एमआई केप टाउन के खिलाफ कमाल की पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम दो विकेटों से मुकाबला जीत गयी।

22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सिर्फ 27 गेंदों में 244 के स्ट्राइक से 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 28 रन राशिद खान के एक ही ओवर से आए। बताते चलें कि मार्को जानसन को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4.20 करोड़ देकर रिटेन किया था।

साउथ अफ्रीका की घरेलू लीग के 12वें मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। एमआई केपटाउन ने 6 विकेट खोकर 171 रन बनाये। इस दौरान रिकल्टन ने 46 और रोलोफसेन ने 56 रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स की तरफ से वान डेर मर्वे और बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिये जबकि 1-1 सफलता मार्करम और मगाला को मिली।

ये भी पढ़ें- काव्या मारन की टीम ने जिस खिलाड़ी को बनाया हीरा, अब वो गेंद से कहर बरपाकर टीम इंडिया के लिए बन चुका मैच विनर प्लेयर

सनराइजर्स की शुरूआत रही खराब 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरूआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम के शुरूआती 4 विकेट काफी जल्दी गिर गये, जिसके बाद मार्को जानसन क्रीज पर आये और विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई शुरू की। मार्को जानसन ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 7 छक्के लगा। उन्होंने 244.44 के स्ट्राइक रेट के साथ महज 27 गेंदों में 66 रन बनाये।

मार्को जानसन ने आदिल राशिद के एक ओवर में 28 रन बटोरे। राशिद के ओवर में मार्को ने 6, 4, 6, 6, 6 जड़े। राशिद खान की इस तरह धुनाई कर एक तरह मार्को ने अपना बदला पूरा कर लिया है।

गौरतलब है कि बता दें कि आईपीएल 2022 में राशिद ने गुजरात टाइंट्स की तरफ से खेलते हुए मार्को जानसन के एक ही ओवर से 25 रन बटोरे थे। तब राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। उन्होंने जानसन के ओवर में 4 छक्के जड़े थे और अब इसका बदला जानसन ने ले लिया है।

मार्को जानसन को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिये प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मार्को जानसन की ताबड़तोड़ पारी बदौलत उनकी टीम 2 विकेट से राशिद खान की टीम को मात दे दी।

यह भी पढ़ें : 2 करोड़ के खिलाड़ी को IPL ने ठुकराया, अब 220 के स्ट्राइक से रन ठोक राशिद खान की टीम को दिलाई शानदार जीत