Placeholder canvas

यूएई में आज से लागू हुआ कामगारों के लिए मिड डे ब्रेक, दोपहर 12:30 से 3:00pm तक नहीं करना होगा काम

जहां एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में कोहराम मचा है वहीं दूसरी तरफ सोमवार 15 जून से पूरे UAE में मिड डे ब्रेक शुरू होने वाला है।

दरअसल, इस समय UAE का मौसम सबसे ज्यादा गर्म रहता है जिसके पर मिड डे ब्रेक शुरू हो जाता है वहीं सोमवार 15 जून से शुरू होने वाले इस मिड डे ब्रेक के दौरान कंपनियों पर कर्मचारियों को बाहर काम करने पर प्रतिबंध होता है।मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय (MoHRE)के अनुसार, UAE में ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से यहाँ पर खुले स्थानों पर 12:30 बजे से दिन के 3:00 बजे तक 15 सितंबर के लिए बाहर कार्यों करने पर प्रतिबंध को लागू रहेगा।

वहीं मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय के मुताबिक, कंपनियों को 12 से 3  कामगारों को छुट्टी देनी होगी और सुबह-शाम के काम के घण्टों को 8 घंटे ही काम करवाना होगा। वहीं अगर ज्याद करवाया जाता है उसे ओवर टाइम माना जायेगा। वहीं ये प्रतिबंध पानी के पाइप, पेट्रोल पाइप, सीवेज पाइप या विद्युत लाइनों के खराब होने पर उनके मरम्मत करने जैसे कंपनियों पर लागू नहीं होगा। वहीं इसमें सरकारी विभागों से लाइसेंस प्राप्त परियोजनाओं पर काम करने वाले लोग भी शामिल हैं।

1 31

इसी के साथ इस प्रतिबंध के दौरान काम कराने वाली कंपनियों को अपने कामगारों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होगा। कंपनियों कामगारों के लिए पीने का ठंडा पानी, नींबू पानी, और छांव की व्यवस्था करनी होगी। इसी के साथ कामगारों की सुरक्षा के लिए इन्हें फर्स्ट एड किट, मास्क, ग्लव्स आदि देना होगा और कोरोना से सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करना होगा।

अगर कंपनी इस प्रतिबंध का उल्लंघन करती है तो कंपनी पर प्रति कामगार Dh5,000 के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा, और प्रतिबंध के दौरान कई श्रमिकों के एकत्रित होने पर अधिकतम Dh50,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी के साथ कम्पनी का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जा सकता है।