Placeholder canvas

“भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया..”, सीरीज हारने के बावजूद कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने जीता दिल, कही ये बड़ी बात

IND vs NZ : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम को 168 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज 2-1 से गवा दी है।

भारत के हाथों सीरीज हार के बाद कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने हार के कारणों का खुलासा करते हुए बड़ा बयान दिया है।

कीवी कप्तान ने हार के लिए सीधे तौर पर इन्हें ठहराया जिम्मेदार

भारत के हाथों मुकाबला गंवाने के बाद 2-1 से सीरीज गवा चुके कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,”यह निराशाजनक था। ट्रॉफी लेना अच्छा होगा लेकिन श्रेय भारत को जाता है, उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। उनके कुछ प्लेयर शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। जब आप पावरप्ले में 5 विकेट खो देते हैं तो जीतना कठिन होता है।

उन्होंने आगे कहा,”जब गेंद स्विंग कर रही हो तो यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। यदि आप भारत के खेलने के तरीके को देखें, तो उन्होंने शुरुआत में अपना समय लिया और जब यह सपाट हो गया, तो उन्होंने वास्तव में हम पर निशाना साधा। (इस साल के अंत में विश्व कप पर) मुझे लगता है कि साल के उस समय कुछ ओस होगी, ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी कर सकती हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने कुछ शानदार विकेट देखे हैं, अगर अक्टूबर में ऐसा होता है तो यह हिस्सा बनने और सीखने के लिए एक शानदार विश्व कप होगा। मुझे लगता है कि 320 वह स्कोर होगा जिसे हम टीमों को तब तक सीमित रखना चाहते हैं।”

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: शुभमन के बाद अर्शदीप-पांड्या का धमाल, न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम का सीरीज पर 2-1 से कब्जा

ऐसा रहा है मुकाबले में मिचेल सैंटनर का प्रदर्शन

मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए बगैर विकेट लिए 37 रन दिए थे। इसके बाद जब उन्हें बल्लेबाजी का अवसर मिला तो उन्होंने अपनी टीम के लिए 13 गेंदों पर 13 रनों का योगदान दिया इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका भी निकला। हालांकि, मेहमान टीम मुकाबले में शर्मनाक हार झेलने को मजबूर हुई।

गौरतलब है कि t20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 168 रनों से बड़ी हार झेलने के पहले न्यूजीलैंड की टीम सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर चुकी थी जबकि दूसरे मुकाबले में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

t20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से बुरी तरह से रौंदा था। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ अहम सीरीज के लिये 1 फरवरी को पहुंच जायेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, ये रहा पूरा शेड्यूल