खास हैं मोदी के कमांडो और उनकी कार, जानें- कैसे होती है सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा मं करीब 20 हजार से भी ज्यादा जवान हमेशा तैनात रहते है। आपको बता दें, प्रधानमंत्री की सुरक्षा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के पास रहती है।

आपको बता दें, पीएम मोदी जिस गाड़ी से चलते है। अगर वह गाड़ी पंचर भी हो जाए तो करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की हिसाब की स्पीड से 320 किमी तक चल रही है। वहीं प्रधानमंत्री जहां कभी भी जाते है। वहां के हर स्टेप पर एसपीजी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहते हैं। इसके अलावा ये जवान शूटर टेरेरिस्ट को सेंक्ड्स में मारने की क्षमता रखते हैं। एसपीजी में करीब तीन हजार सैनिक होते है और इनकी जिम्मेदारी देश के प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व प्रधानमंत्रीी और उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को देखने की रहती है। पीएम की गाड़ियों के काफिले में 2 आर्मर्ड बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान हीती है। इसके अलावा 6 बीएम बीएमडब्ल्यू एक्स 5 औरर 1 मर्सिडीज बेंज एम्बुलेंस भी होती है। इसके अलावा पीएम मोदी जिस गाड़ी में बैठते हैं वह बीएमडब्ल्यू 760Li होती हैं। यह बुलेटप्रूफ कार है।