Placeholder canvas

“बस उसको कंट्रोल में कर लोगे तो दुनिया पर राज करोगे…”, मोहम्मद शमी ने उमरान मलिक को दी ये खास सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम के उदयीमान युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) कुछ समय पहले ही भारत की राष्ट्रीय टीम में आए हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कमाल का प्रदर्शन करके भारतीय टीम के दरवाजे पर दस्तक दी। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 6 t20 और 7 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेल कर सबको प्रभावित किया।

जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से कई दिग्गज क्रिकेटरों के दिलों में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने हाल ही में वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम को 8 विकेट से कड़ी शिकस्त दी है।

इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद शमी ने की युवा गेंदबाज की सराहना

दरअसल, दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने पसंदीदा मोहम्मद शमी का साक्षात्कार किया। इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद शमी ने इस युवा गेंदबाज की खूब सराहना की है और साथ में ही उन्होंने उनके उज्जवलभविष्य के लिए कामना भी की है।

मोहम्मद शमी ने मलिक की सराहना करते हुए कहा कि उनकी रफ्तार का सामना करना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं। इस युवा तेज गेंदबाज को बस लाइन लेंथ पर काम करना होगा। अगर मलिक ने इस काम में महारत हासिल कर ली तो वह पूरी दुनिया पर राज करेंगे।

ये भी पढ़ें :पिता राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर बेटे ने दी धमाकेदार दस्तक, इस टीम की मिली कप्तानी की बागडोर

मोहम्मद शमी ने उमरान मलिक को दी ये खास सलाह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऑफिसियल पेज द्वारा मोहम्मद शमी और उमरान मलिक के इंटरव्यू को साझा किया गया है।

साझा किए गए इस वीडियो में मोहम्मद शमी ने उमरान मलिक को टिप्स देते हुए कहा, “आपके लिए बेस्ट विसेज है कि आप अच्छा करें। बस एक ही चीज है, एडवाइस देना चाहूंगा कि जितनी आपके पास पेस है, मुझे नहीं लगता है कि उस पेस को खेलना आसान है। बस थोड़ा सा हमें वर्क करने की जरूरत है लाइन लेंथ पर। अगर हम उसके कंट्रोल में कर लेंगे तो हम दुनिया पर राज करेंगे।”

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 ओवर के अपने स्पैल में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 108 रनों पर समेट दिया था।

जवाब में टीम इंडिया ‌ने 20.1 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार यानी कि 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें : पृथ्वी शाॅ का बल्ला खामोश, सरफराज खान भी रहे नाकाम, टीम के लिए अकेले लड़े अंजिक्य रहाणे, फिर भी न मिली जीत