Placeholder canvas

जिसे विराट ने अपनी कप्तानी में तराशा था, अब उस प्लेयर को रोहित की कप्तानी में किया गया नजरअंदाज

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान पिछले 8 अगस्त को कर दिया है। एशिया का के लिए चुनी गई 15 खिलाड़ियों वाली टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जो नजरअंदाज किए गए हैं।

हाल ही में टीम में चुने गए कुलदीप यादव को एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि उनकी जगह पर यजुवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को तरजीह मिली है। दूसरी तरफ सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का एशिया कप के लिए टीम में ना चुना जाना इस बात की पुष्टि करता है कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए बड़े टूर्नामेंट में किसी भी प्लान का हिस्सा नहीं है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में अंदर-बाहर होते रहे हैं सिराज

sirajइन सबके अलावा एक ऐसे खिलाड़ी को भी दरकिनार किया गया है जिसका एशिया कप के लिए चुना जाना लाजमी था। Mohammed Siraj को टीम में जगह ना मिलने के बाद फैंस निराश नजर आ रहे हैं।

आपको बताते चलें कि जब टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे थे उस दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लगातार टीम में जगह मिलती थी लेकिन रोहित के कप्तान बनने के बाद मोहम्मद सिराज टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

आवेश खान को मिला है एशिया कप के लिए मौका

AWESH KHAN234आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर भी फैंस Mohammed Sirajको एशिया कप में जगह न मिलने के बाद हैरान नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का साफ तौर पर कहना है कि मोहम्मद सिराज को एशिया कप के लिए टीम में क्यों नहीं चुना गया है।

इसके पीछे की वजह शायद यह हो सकती है कि रोहित शर्मा लगातार आवेश खान (Aavesh Khan) को मौके दे रहे हैं। एशिया कप के लिए आवेश खान के अलावा अर्शदीप सिंह का भी चयन किया गया है।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई T20 सीरीज के दौरान मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल ना किए जाने का चयनकर्ताओं का फैसला फैंस के गले से नहीं उतर रहा है। ऐसी स्थिति में फैंस मोहम्मद सिराज के चयन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के सामने सवाल खड़े कर रहे हैं।