Placeholder canvas

मोहम्मद सिराज ने लिया एजबेस्टन का बदला, भारत से टेस्ट मैच छीनने वाले रूट-बेयरस्टो को भेजा पवेलियन

तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में जो भी टीम आज मुकाबला जीतेगी। सीरीज भी उसी के नाम हो जाएगी।

आज के मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका मिला। मैच के दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले बेयरस्टो तो इसके बाद जो रूट का विकेट झटक लिए।

रूट-बेयरस्टो को भेजा पवेलियन

दरअसल सिराज (Mohammed Siraj) ने मैच के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद तीसरी गेंद फुल फेंकी। ऑफ-मिडिल स्टंप पर आई गेंद को जॉनी बेयरस्टो मिडविकेट के लेफ्ट से ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन बल्ले का चेहरा हाथ में ही मुड़ गया और बाहरी किनारा लेते हुए बॉल श्रेयस अय्यर के पास चली गई और अय्यर ने बिना समय गंवाए कैच लपक लिया।

वहीं इसके बाद बल्लेबाज जो रूट भी दो गेंद खेलकर ओवर की आखिरी बॉल पर सिराज का शिकार हो गए। लगातार फुल और गुड लैंथ पर बॉल फेंकने का सिराज को परिणाम मिला।

खास बात तो ये रही कि सिराज (Mohammed Siraj) ने मेडन ओवर के साथ दो विकेट अपने नाम किए और बिना खाता खोले ही इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को वापस डगआउट के लिए जाना पड़ा।

मोहम्मद सिराज ने लिया एजबेस्टन का बदला

2 160

आपको बता दें, एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में बेयरस्टो और रूट ने भारतीय गेंदबाजी की जमकर धुनाई की थी। खास बात यह रही कि इस टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की पिटाई हुई थी। उस मैच का बदला आज एक ही ओवर में सिराज ने ले डाला और इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

आज के मैच में शून्य पर आउट होने वाले दोनों बल्लेबाज उस मैच में भारत के खिलाफ जमकर बरसे थे, जहां बेयरस्टो ने नाबाद 114 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी तरफ रूट ने नाबाद 142 रन बना इंग्लैंड को जीत दिलाई थी।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तना), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये रही इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd ODI: द्रविड़ और रोहित का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को तीसरे वनडे में नहीं दिया मौका