Placeholder canvas

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी की हो सकती हैं छुट्टी, इस खिलाड़ी को पहली बार मिल सकता हैं मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 21 अक्टूबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस वनडे सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जायेगा.

भारत की इस वनडे टीम से एमएस धोनी की छुट्टी हो सकती हैं और उनकी जगह ऋषभ पंत को पहली बार भारत की वनडे टीम में जगह दी जा सकती हैं. बता दें, कि आजतक ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए वनडे मैच नहीं खेला हैं.

एमएस धोनी का एशिया कप 2018 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था. वह एशिया कप 2018 के 6 मैचों में मात्र 77 रन ही बना पाए थे.

उनके इस रिकॉर्ड को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे टीम से ड्राप कर सकते हैं और पहली बार युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को भारत की वनडे टीम में मौका दे सकते हैं. धोनी अपनी धीमी पारियों की वजह से भी आलोचकों के निशाने पर हैं.