IPL: अगले साल भी CSK के लिए खेलेंगे एमएस धोनी, बोले- आखिरी मैच चेन्नई में ही खेलूंगा

भारतीय क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। मौजूदा सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ने वाले और फिर बाद में टीम की अगुवाई करने वाले एम एस धोनी (MS Dhoni) साल 2023 की आईपीएल में भी सीएसके के कप्तान की भूमिका निभाते दिखेंगे।

इस बात की जानकारी स्वयं उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के टॉस के समय दी।

‘अगले साल मजबूत वापसी के लिए कड़ी मेहनत करूंगा’

महेंद्र सिंह धोनीचेन्नई सुपर किंग्स टीम कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) से टॉस के दौरान इयान बिशप ने सवाल किया कि क्या वह अगले साल भी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे।

बिशप के इस सवाल का जवाब देते हुए एम एस धोनी (MS Dhoni) ने कहा,”निश्चित रूप से मैं अगला सीजन खेलूंगा क्योंकि चेन्नई को धन्यवाद नहीं कहना अनुचित होगा। सीएसके के प्रशंसकों के लिए ऐसा करना अच्छा नहीं होगा कि मैं चेन्नई में ना खेलूं। उम्मीद है कि अगले साल टीमों को विभिन्न शहरों में यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसलिए यहां अलग-अलग जगहों पर फैंस को थैंक यू कहने का भी अवसर मिलेगा, जहां हम मैच खेलेंगे।’

एम एस धोनी (MS Dhoni) ने इयान बिशप से बात करते हुए आगे कहा,”मुझे बहुत प्यार मिला है। यह सभी के लिए धन्यवाद कहने जैसा होगा। वह मेरा आखिरी साल होगा या नहीं, यह तय करना जल्दबाजी होगी। आप जानते हैं कि हम वास्तव में 2 साल के बारे में भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से मैं अगले साल मजबूत वापसी के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।”

धोनी की अगुवाई में CSK ने जीती हैं 6 ट्रॉफियां

cham cskटीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni)इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तानों में शुमार किए जाते हैं। धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम ने अब तक कुल 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के साथ 5 बार इस टूर्नामेंट में उपविजेता भी रही है।

दूसरी तरफ धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम ने साल 2010 और 2014 में चैंपियंस लीग की ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में कुल मिलाकर धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम अब तक कुल 6 ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।

साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

ms dhoni jersy 7

अपनी कप्तानी में भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले एम एस धोनी (MS Dhoni) ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था।

धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। आज भी एम एस धोनी फैंस के दिलों पर राज करते देखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  RCB vs GT: कोहली-मैक्सवेल के तूफान में उड़े गुजरात के टाइटन्स, प्लेऑफ की रेस में आरसीबी बरकरार