Placeholder canvas

आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, अब गेंद से पाकिस्तान में मचाया कहर, अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत

अफगानिस्तान क्रिकेट में राशिद खान के बाद सबसे बेहतर फिरकी गेंदबाज मुजीब उर रहमान पिछले दो साल से आईपीएल ने अनसोल्ड हैं। 2022 में जहां उन्हें कोई खरीदार रही मिला वहीं 2023 में भी वह अनसोल्ड रहें।

पर अब उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में गेंद से तबाही मचा रखी है। 2018 में जब मुजीब ने आईपीएल में डेब्यू किया था तो उनकी शानदार गेंदबाजी ने सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने केवल 11 मैच में 14 विकेट लिए थे इस दौरान उन्होंने 7 से भी कम इकोनॉमी से रन दिए।

पेशावर की टीम के तीन बल्लेबाजों ने लगाया अर्धशतक, खराब शुरुआत के बाद टीम की करवाई वापसी

पाकिस्तान सुपर लीग में हुए एक मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पेशावर जलमी और कराची किंग के बीच हुए मुकाबले में पेशावर की टीम ने कराची को 24 रन से मात दी। कराची की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पेशावर की टीम की शुरुआत एकदम खराब रही। टीम ने मात्र 2 रन पर तीन विकेट खो दिए। कैप्टन बाबर आजम तो डक पर पवेलियन लौट गए इसके बाद टॉम कॉलर कैडमोर, हसेबुल्लाह खान, रोवमान पॉवेल की शानदार पारियों अर्धशतकों ने टीम का स्कोर 197/5 पहुंचा दिया। रोवमैन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। उनके ये रन 188 की स्ट्राइक रेट से आए।

ये भी पढ़ें- बाबर आजम हुए फ्लाॅप, दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज ने ठोक दिए खड़े-खडे़ 4 छक्के, शोएब मलिक की टीम हारी

मुजीब उर रहमान के शानदार स्पेल से टीम को मिली जीत, विकेट लेने के साथ साथ बेहतरीन इकॉनमी रेट रखा मेंटेन

इस लक्ष्य का पीछा करने आई कराची की टीम को मैथ्यू वेड ने एक अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 41 गेंद पर 53 रन बनाए। ऐसे में आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिलने वाले मुजीब ने उनका विकेट ले अपनी टीम की वापसी करवाई। मुजीब ने पावर हिटर इरफान खान को भी आउट कर अपनी टीम को एक अच्छी बढ़त दिला दी।

कराची की टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही। कैप्टन इमाद वसीम (57) ने कुछ दम दिखाया पर वह भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

20 ओवर के अंत तक कराची की टीम मात्र 173/8 रन बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान आमेर जमाल और अजमतुलाह ओमरजई ने तीन तीन और मुजीब ने दो विकेट लिए। सबसे खास रही मुजीब की इकॉनमी उन्होंने केवल 7 की इकॉनमी से रन दिए।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: भारतीय टीम पर हार का खतरा, 163 पर सिमटी दूसरी पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिला 76 रनों का छोटा लक्ष्य