Placeholder canvas

धोनी की टीम को लगा बड़ा झटका, 95 विकेट चटकाने वाले मैच विनर गेंदबाज आईपीएल 2023 से हुआ बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर उतरने की तैयारी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को एक तगड़ा झटका लगा है।

टूर्नामेंट की शुरुआत मार्च महीने के आखिरी दिन यानी कि 31 मार्च से होनी है और उससे ठीक कुछ घंटे पहले ही एक खिलाड़ी कि चोटिल होने की खबर सामने आई है। टीम के युवा गेंदबाज और मैच विनर प्लेयर मुकेश चौधरी पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं जबकि उनके स्थान पर आकाश सिंह को टीम में जगह दी गई है।

साल 2022 के आईपीएल में था लाजवाब प्रदर्शन

भले ही मुकेश चौधरी 2023 के सीजन की शुरुआत से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। लेकिन, इस खिलाड़ी ने पिछले साल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मुकाबलों में कुल 16 विकेट झटके थे। इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपए की रकम देकर अपने साथ जोड़ा था।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी और वह ‘प्ले ऑफ’ में भी जगह नहीं बना पाई थी।

ये भी पढ़ें :आईपीएल 2023 में विराट कोहली की टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकता ये प्लेयर, घरेलू टूर्नामेंट में गेंद से मचा रहा धमाल

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

बात अगर मुकेश चौधरी के क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 मैच खेलकर 38 विकेट, लिस्ट ए क्रिकेट में 19 मैच खेलकर 25 विकेट और टी20 में 27 मैच खेलकर अब तक 32 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में अब उनके नाम कुल 95 विकेट हैं।

इसके पहले भी लग चुका है सीएसके को एक बड़ा झटका

आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज का काइल जेमिसन चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से पूरी तरह बाहर हो गए थे। ऐसे में उनकी कमी पूरी करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मंगला को टीम में जगह दी गई । यह अफ्रीकी खिलाड़ी t20 में अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुका है।

गौरतलब है कि सीजन की शुरुआत से पहले आईपीएल खेलने वाले कई खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हाल ही में खबर आई थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे।

ऐसे में उनकी जगह पर नीतीश राणा को कोलकाता का कप्तान बनाया गया। अब खबर आई है कि चेन्नई सुपर किंग्स के मुकेश चौधरी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें :5 खिलाड़ी, जो घरेलू टूर्नामेंट में मचा रहे धमाल, अब आईपीएल 2023 के नीलामी में जमकर होगी पैसों की बारिश