Placeholder canvas

भारतीय गेंदबाज ने बांग्लादेश में गेंद से मचाया कहर, 40 रन देकर चटकाए 6 विकेट, 252 रन पर ढेर हुए मेजबान टीम

टीम इंडिया मौजूदा समय में बांग्लादेश की टूर पर है। बांग्लादेश में टीम इंडिया के अलावा टीम इंडिया ए भी मौजूद है। बांग्लादेश और इंडिया के बीच इस दौरान दूसरा अनआधिकारिक टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है।

4 दिन की इस मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ए ने बांग्लादेश ए की टीम को अधिक रन बनाने का मौका नहीं दिया। पहली पारी में मेजबान टीम सिर्फ 252 रन ही बना पाई। मेजबान टीम को इतने कम रनों पर समेटने का श्रेय मुकेश कुमार को जाता है।

टीम इंडिया ए के मुकेश कुमार ने बांग्लादेश 116 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी की और 40 रन देकर छह विकेट हासिल किए। उनके अतिरिक्त इस मुकाबले में भारत ए के लिए उमेश यादव और जयंत यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए।

बांग्लादेश के बल्लेबाज नहीं बना सके बड़ा स्कोर

बांग्लादेश के दौरे पर खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ए के लिए पहला विकेट उमेश यादव ने लिया है। उमेश यादव ने सादमान इस्लाम को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि बांग्लादेश का दूसरा विकेट मुकेश कुमार ने लिया।

ये भी पढ़ें- 132 के औसत से आखिरी 5 मैच में बल्ले से बरपाया कहर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे भारतीय टेस्ट टीम में मौका

इसके बाद भी मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी जारी रही उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद मिथुन, ज़ाकिर हसन, आशिकुर ज़मां, और मुस्फिक को आउट किया।

मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 80 रन शहादत हुसैन ने बनाए। उन्हें उमेश यादव ने चलता किया। बांग्लादेश के लिए पहली पारी में सहादत हुसैन के अतिरिक्त जाकिर अली ने अर्धशतक लगाया। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकेश कुमार को नहीं मिला था प्लेइंग इलेवन में मौका

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को आईसीसी t20 वर्ल्ड कप से पहले शिखर धवन की अगवाई में घरेलू सरजमीं पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। मगर इस सीरीज के दौरान उन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया गया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में चुने जाने के बाद मुकेश कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था और उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा था कि जिस दौरान उन्हें टीम में चुने जाने की खबर मिली थी। उस दौरान वह भावुक हो गए थे।

ये भी पढ़ें- आईपीएल में खेल चुके हैं पाकिस्तान टीम के ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में शोएब अख्तर का भी नाम शामिल