Placeholder canvas

मुंबई इंडियन ने आरसीबी की टीम ने को एकतरफा मुकाबले में 41 रन से हराया

मुंबई इंडियन और आरसीबी की टीम के बीच आईपीएल 2018 का 14वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया. इस मैच को मुंबई इंडियन की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 41 रनों से जीत लिया है.

आपकों बता दे, कि इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन की शुरुआत बहुत ज्यादा खराब रही और उनके शुरूआती दो बल्लेबाज मैच की पहली दो गेंदों पर ही आउट हो गये.

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और एविन लुईस ने पारी को संभाला और 108 रन की एक शानदार शतकीय साझेदारी की. कप्तान रोहित शर्मा और एविन लुईस की शानदार पारियों की मदद से मुंबई इंडियन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 202 रन का एक विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही.

मुंबई इंडियन के लिए रोहित शर्मा ने जहां 52 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली. वही एविन लुईस ने 42 गेंदों में 65 रन की शानदार पारी खेली. आरसीबी के लिए उमेश यादव ने अपने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी और आरसीबी की टीम को 41 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने 62 गेंदों पर 92 रन बनाये. वही मुंबई इंडियन के लिए कृनाल पंड्या ने अपने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा को उनके शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया. मुंबई इंडियन की यह आईपीएल 2018 में पहली जीत थी.