Placeholder canvas

काम न आया मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज का अर्धशतक, शाहरुख खान ने अंतिम ओवर में टीम को दिलाई जीत

TNPL 2022: इन दिनों खेली जा रही तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2022) के 26 वें मुकाबले में लाईका कोवई किंग्स ने नेल्लई रॉयल किंग्स के विरुद्ध 5 रनों की शानदार जीत हासिल की है।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोवाई किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 177 रन टांगे थे। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स पूरे 20 ओवर खेल कर 172 रन ही जुटा सकी। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुरेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

कोवाई किंग्स के ओपनरों ने किया शानदार प्रदर्शन

7

आपको बताते चलें कि मुकाबले में टॉस जीतकर लाइका कोवई किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद उनकी टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कोवई किंग्स के सलामी बल्लेबाज श्रीधर राजू और सुरेश कुमार ने पहले विकेट के लिए कुल 117 रन की पार्टनरशिप की थी।

श्रीधर 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि सुरेश कुमार ने 48 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 75 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जबकि साईं सुदर्शन ने 18 गेंदों में तेजतर्रार 35 रन बनाए। टीम के कप्तान शाहरुख खान का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा और उन्होंने 6 गेंदों का सामना करके सिर्फ 3 रन बनाए। ऐसे ही में कोवई किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे।

शाहरुख की गेंदबाजी से अंतिम ओवर में जीता मैच

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज श्री निरंजन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सूर्य प्रकाश और बाबा अपराजित के बीच 69 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई। दूसरी तरफ सूर्य प्रकाश ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए। जबकि बाबा अपराजित 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद संजय यादव ने अपनी टीम को लक्ष्य की तरफ ले जाने का जिम्मा उठाया लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। आखिरी ओवर में नेल्लाईं को जीत के लिए 9 रन बनाने थे मगर गेंद शाहरुख के हाथों में थी। शाहरुख ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर संजय (54) को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। शाहरुख खान ने पारी के आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन खर्च करके अपनी टीम को जीत दिला दी।

ये भी पढे़ं- Video: आखिरी ओवर में छक्का जड़ अक्षर पटेल ने दिलाई जीत, तोड़ दिया धोनी का 17 साल पुराना रिकाॅर्ड