Placeholder canvas

IPL 2022: RCB में मैक्सवेल की एंट्री, मुंबई में भी दो बड़े बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 18वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है।

एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश है जिसने अभी तक तीनों मैच हारे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में हुए दो बड़े बदलाव

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में दो बदलाव मुंबई की टीम में दो बदलाव हुआ है। टाइमल मिल्स की जगह जयदेव उनादकट और डेनियनल सैम्स की जगह रमनदीप सिंह को मौका मिला है।

आरसीबी में हुई ग्लेन मैक्सवेल की वापसी 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी से  टीम और मजबूत होगी। इसके अलावा दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

पहली जीत की तलाश में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

Mumbai Indians

बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, हालांकि इस टीम ने पिछले दो मुकाबलों के जरिए जोरदार वापसी की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल के 2022 के इस सीजन में पहला मुकाबला पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद आरसीबी ने कोलकाता और राजस्थान को मात दी। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को इस आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर् तीनों से हार का सामना करना पड़ा था।

जानिए कैसा रहा मौसम का हाल

stadium bebroune

पुणे में रात के समय मैच के दौरान तापमान करीब 24 डिग्री के आसपास रहेगी। इसके अलावा बारिश की कोई संभावना नहीं है। ओस भी ज्यादा नहीं होगी ऐसे में पिच स्पिनरों के लिए मददगार बनती देखी गई है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी।

ये भी पढ़ें- ICC की ऑल-टाइम ODI रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर से आगे निकले बाबर आजम, जानिए विराट कोहली की पोजीशन