Placeholder canvas

खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे बने कप्तान, सूर्यकुमार- यशस्वी और पृथ्वी शॉ पर हुक्म चलाते आएंगे नजर

पृथ्वी शॉ: दिसंबर महीने से आयोजित की जाने वाली रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में उप कप्तान की भूमिका निभा चुके अंजिक्य रहाणे को आगामी रणजी सीजन के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

बताते चले कि अंजिक्य रहाणे का मौजूदा समय में खराब फाॅर्म से जूझ रहे हैं। इसके अलावा उन्हें लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ और यशस्वी जयसवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में जगह पाने में कामयाब रहे हैं। पिछले कुछ समय पहले टीम इंडिया के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव भी रणजी ट्रॉफी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई के खेमे में दूसरे मैच से उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें- सीरीज हार के साथ भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा समेत ये तीन धुरंधर प्लेयर हुए तीसरे वनडे से बाहर

बांग्लादेश दौरे से आराम मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने उठाया है यह कदम

आपको बताते चलें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में है। वे आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे।

टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उनके बल्ले से कई महत्वपूर्ण पारियां निकली थी। इस स्टार बल्लेबाज को आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

मगर इसके बाद बांग्लादेश दौरे पर उन्हें आराम दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ आराम मिलने के बाद अब सूर्यकुमार यादव ने डोमेस्टिक क्रिकेट में हाथ आजमाने का फैसला किया है।

रणजी ट्रॉफी के लिए स्टार खिलाड़ियों से सजी है मुंबई की टीम

साल 2022 के आखिरी महीने में शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई इंडियंस की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिनमें अरमान जाफर, पृथ्वी शा, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान और अंजिक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद है।

रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की पूरी टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अरमान जाफर, मुशीर खान, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, मोहित अवस्थी, यशस्वी जयसवाल, सुवेद पारकर, सिद्धार्थ राउत, प्रसाद पवार, हार्दिक तमोर, शम्स मुलानी ,तुषार देशपांडे, तनुष कोटियन, रोयेस्तान डायस, सूर्यांश शेदगे और शशांक अतरदे।

ये भी पढ़ें : रजत पाटीदार की तूफानी पारी, रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में मध्य प्रदेश को मिली बढ़त