Placeholder canvas

हरमनप्रीत कौर के तूफ़ानी बल्लेबाजी में उड़ी गुजरात की टीम, मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से जीता पहला मुकाबला

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकबाले में मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात जायंट्स की टीम को 143 रन से मात दे एक बेहतरीन आगाज किया है। डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

हरमनप्रीत कौर ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक, ठोक डाले लगातार 7 चौके

पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 10 ओवर के अंत तक केवल 77 रन बनाए थे और उसके तीन मुख्य बैटर आउट हो चुके थे। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड की खिलाड़ी अमेलिया केर के साथ शानदार और धमाकेदार साझेदारी की।

दोनों ने मात्र 42 गेंद पर 89 रन जोड़े। हरमनप्रीत ने तो खेली गई 7 गेंद में लगातार 7 चौके लगाए। उन्होंने मात्र 30 गेंद पर 65 रन की पारी खेली वहीं केर ने 24 गेंद में नाबाद 46 बनाए। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते मुंबई की टीम ने 207 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

बेथ मूनी रिटायर्ड हर्ट, गुजरात की टीम मात्र 64 रन पर हुई ऑल आउट

इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में अहम योगदान देने वाली बेथ मूनी का चलना बहुत जरूरी था। मगर वो पहले ही ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गई इसी ओवर में गुजरात ने अपना पहला विकेट भी हरलीन के रूप में गवां दिया। जिसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवांती रही।

पावरप्ले के अंदर टीम तीन विकेट खो चुकी थी। साइका इशाक, इसी वांग और केर की गेंदबाजी के सामने गुजरात की टीम ने घुटने टेक दिए और टीम मात्र 64 रन पर ऑल आउट हो गई।

टीम की हाईएस्ट स्कोरर हेमलता (29*) रहीं। वहीं मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा (4) विकेट साइका ने लिए। इस तरह मुंबई ने ये मैच बड़ी आसानी से 143 रन से अपने नाम किया। हरमन को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया पर बड़ा संकट, जानिए नए समीकरण