Placeholder canvas

दुनिया का इकलौता क्रिकेटर, जिसे भारत में आने के लिए नहीं पड़ती वीजा की जरूरत, जानिए वजह

जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी भी देश के नागरिक को विदेश में जाने के लिए वीजा की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे ही जब किसी भारतीय खिलाड़ी को अन्य देश में जाना होता है तब उन्हें वीजा की जरूरत पड़ती है।

उसी प्रकार जब कोई विदेशी खिलाड़ी भी भारत आता है तब उन्हें भी वीजा लगाना बेहद महत्वपूर्ण रहता है। परंतु आज हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भारत आने के लिए किसी वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ती।

श्रीलंका के इस खिलाड़ी को नहीं पड़ती वीजा की आवश्यकता

जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को भारत आने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है ।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि मुरलीधरन ने ऐसा क्या काम किया है जिसके कारण उन्हें भारत में आने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ती, तो बता दें कि भारत सरकार की ओर से मुथैया मुरलीधरन को खास सुविधा प्रदान की गई है कि उन्हें भारत आने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली टीम इंडिया को हार के बाद इरफान पठान की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

जानकारी के लिए बता दें कि मुथैया मुरलीधरन भारत के प्रवासी नागरिक हैं और यही कारण है कि उन्हें भारत में आने के लिए वीजा नहीं लेना पड़ता।

भारत के मूलनिवासी

मुथैया मुरलीधरन का परिवार भारत में ही रहने वाला है तथा मुरलीधरण ने शादी भी भारत में ही की थी। जानकारी के लिए बता दें कि मुरलीधरन श्रीलंका क्रिकेट की ओर से खेलते हैं तथा उन्होंने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 564  विकेट वनडे मैच में तथा 800 विकेट टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं।

हालांकि मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका टीम की ओर से संयास ले लिया है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 2 अप्रैल 2011 को खेला था।

मुरलीधरन पर बन रही है बायोपिक फिल्म

मुथैया मुरलीधरन की जिंदगी पर टोलीवुड एक बायोपिक फिल्म बना रही है तथा मुरलीधरन के जीवन पर बनी इस फिल्म का नाम 800 रखा गया है। ऐसा पहली बार होगा कि टोलीवुड किसी श्रीलंकाई खिलाड़ी की जिंदगी पर पहली बायोपिक बनाएगी।

यह भी पढ़ें : रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास; मुरलीधरन, एंडरसन और अनिल कुंबले के साथ खास लिस्ट में हुए शामिल