Placeholder canvas

277 रन जड़ने वाले बल्लेबाज को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका, सूर्यकुमार यादव की तरह 360 डिग्री पर मचाता कोहराम

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई और टी20I सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाजी की दिक्कत जस की तस बनी हुई है। न के एल राहुल चल रहे है वहीं रोहित शर्मा चोटिल हैं। ऐसे में टीम इंडिया में इस युवा धाकड़ बल्लेबाज की जगह मिल सकती हैं।

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 50 ओवर मैच में 277 रन बनाकर रच दिया था इतिहास

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नारायण जगदीशन की 277 रन की पारी सभी को याद होगी। जगदीशन ने ग्राउंड के हर एक कोने में चौके छक्के लगाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 25 चौके और 15 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली को मिला आराम तो किसे मिलेगा नंबर-3 पर मौका? ये खिलाड़ी प्रबल दावेदार

ऐसा कोई गेंदबाज नहीं था जो उनके बैटिंग के प्रकोप से बचा हो। उनकी इस पारी के चलते उनकी टीम ने मात्र 50 ओवर मैच ने 506 रन बोर्ड पर लगा इतिहास रच दिया था। जगदीशन का खेल एकदम सुर्यकुमार यादव की याद दिलाता है।

कुछ भी हो जाए उनकी टीम किसी भी परिस्थिति में हो वह हमेशा अच्छी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। जब वो फॉर्म में होते है तो ग्राउंड का ऐसा कोई कोना नही होता जहां वो शॉट न लगाए।

सूर्यकुमार की तरह खेलने वाले इस खिलाड़ी को जल्द ही मिल सकता है राष्ट्रीय टीम के मौका

360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार की ही भांति उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। ये ही कारण था कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में हाईएस्ट स्कोरर रहे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में भी उनका ये अंदाज बरकरार रहा। उन्होंने अभी तक 2 मैच में 131 के भी ऊपर के स्ट्राइक रेट से 224 रन बना लिए है। इसमें 23 चौके और 11 छक्के शामिल है।

अब उम्मीद है कि इस खिलाड़ी को आगमी श्रीलंका सीरीज में टीम से जोड़ा जा सकता है। के एल राहुल वैसे भी बहुत समय से फ्लॉप है साथ ही रोहित शर्मा चोटिल है।

ऐसे में इस युवा धाकड़ बल्लेबाज को टेस्ट करने का सबसे अच्छा मौका ये ही होगा। अगर राष्ट्रीय टीम में भी जगदीशन का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो वो भारतीय टीम की ओपनिंग की दिक्कत को दूर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- टजानिए कब होगी रोहित, बुमराह और जडेजा की भारतीय टीम में वापसी, फैंस कर रहे बेसब्री से इतंजार