Placeholder canvas

प्वाइंट टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, इंडिया- न्यूज़ीलैंड से निकली आगे नामीबिया, जानिए नया समीकरण

यूएई में खेले जा रहे हैं T20 वर्ल्ड कप में चौंकाने वाले कारनामे देखने को मिल रहे हैं। राउंड वन में शानदार प्रदर्शन की बदौलत सुपर 12 का सफर तय करने वाली नामीबिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। नामीबिया की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी स्कॉटलैंड की टीम को 4 विकेट के अंतर से हरा दिया है।

नामीबिया की इस जीत के साथ ग्रुप टू में मौजूद अन्य टीमों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। और ग्रुप-  2की अंकतालिका में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। नामीबिया की टीम ने स्कॉटलैंड को हराते ही इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम से अंक तालिका में ऊपर पहुंच गई है। वही अगर ग्रुप -वन की बात करें तो पिछली बार की टी20 वर्ल्ड कप उपविजेता इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है।

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 अंक तालिका

wtctrophy

सुपर 12 ग्रुप-1 मैच जीत हार टाई NR प्वॉइंट्स NRR

इंग्लैंड 2 2 0 0 0 4 +3.614
श्रीलंका 1 1 0 0 0 2 +0.583
ऑस्ट्रेलिया 1 1 0 0 0 2 +0.253
दक्षिण अफ्रीका 2 1 1 0 0 0 +0.179
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 0 -1.655
वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0 0 -2.550

इंडिया से आगे निकली नामीबिया

images 2021 10 26T130057.643

स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराने के बाद नामीबिया की टीम ग्रुप-2 में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। स्कॉटलैंड के खिलाफ नामीबिया को मिली इस जीत से न्यूजीलैंड और टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा है। इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर जबकि न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है। तो वही पाकिस्तान ने इंडिया और न्यूजीलैंड को हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान एक जीत के साथ दूसरे पर, वहीं अपने दोनों मैच गंवा कर स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है।

सुपर 12 ग्रुप-2 मैच जीत हार टाई NR प्वॉइंट्स NRR
पाकिस्तान 2 2 0 0 0 4 +0.738
अफगानिस्तान 1 1 0 0 0 2 +6.500
नामीबिया 1 1 0 0 0 2 +0.550
न्यूजीलैंड 1 0 1 0 0 0 -0.532
इंडिया 1 0 1 0 0 0 -0.973
स्कॉटलैंड 2 0 2 0 0 0 -3.562

ग्रुप 1 में इंग्लैंड है शीर्ष पर

ग्रुप-वन की अंक तालिका पर नजर डालें तो इंग्लैंड की टीम नंबर वन पर मौजूद है। इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करके अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। तो वहीं इंग्लैंड से हारकर बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर खिसक गई है। इंग्लैंड ने अब तक खेले अपने दोनों मैच जीते हैं। जबकि एक मैच में 1 जीत के साथ श्रीलंका दूसरे स्थान पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर अफ्रीका दो मैचों में एक जीत के साथ चौथे स्थान पर जबकि अपने दोनों मैच हारकर ग्रुप एक में वेस्टइंडीज सबसे निचले स्थान पर लुढ़क गई है।