Placeholder canvas

“आप मुझे मारने के चक्कर में हैं..”,पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह ने पत्रकार से पूछ लिया ऐसा सवाल

नसीम शाह: पाकिस्तान में काफी सालों बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई। रावलपिंडी में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शानदार टेस्ट मुकाबला खेला गया। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान सपाट पिच को लेकर काफी आलोचनाएं की जा रही हैं।

क्रिकेट से जुड़े हुए लोगों का साफ तौर पर मानना है कि ऐसी पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए मुफीद नहीं होती है। सपाट पिच को लेकर एक पत्रकार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नसीम शाह (Nasim shah) से सवाल किया तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहस कर दी और फिर वे विवाद को कम करने की भी कोशिश करते दिखाई दिए।

आपको बताते चलें कि इस मुकाबले की पहली इनिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन 500 से ज्यादा रन बनाकर के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ने भी पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब दिया और 579 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। रावलपिंडी स्टेडियम की पिच सपाट होने के कारण काफी बन रहे थे और गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस रहे थे।

पिच क्यूरेटर की हो रही है जमकर आलोचना

ऐसा होने के बाद रावलपिंडी स्टेडियम की पिच क्यूरेटर को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फैंस का साफ तौर पर कहना है की सपाट पिच पर गेंदबाजों के लिए करने को कुछ नहीं होता है।

ऐसी पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी सही नहीं होती है। दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने भी इसी खराब बताया है और कहा है कि उन्होंने कभी भी किसी भी टीम को पहले दिन इंग्लैंड जैसी बल्लेबाजी करते नहीं देखा है।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा है एक और विराट कोहली, विजय हजारे ट्रॉफी में बरपाया कहर, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

जब पत्रकार ने पूछ लिया ऐसा सवाल

आपको बताते चले कि रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन के आखिर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने नसीम साह से सवाल पूछा ,”पूर्व गेंदबाज डेनिस लिली ने कहा कि जब मैं म’र जाऊं तब मुझे इस विकेट में दफ’न किया जाए। क्या आप समझते हैं कि यह ऐसी ही विकेट थी।”

जानें नसीम शाह ने क्यों कहा आप मुझे मारने के चक्कर में हैं

पत्रकार ने यह सवाल इसलिए पूछा क्योंकि कंगारू टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने एक बार सपाट पिचों पर गेंदबाजी करते हुए ऐसा बयान दिया था। इसका जवाब देते हुए नसीम शाह ने कह,’ सर अब आप मुझे मारने के चक्कर में हैं।’

उधर, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे मॉडरेटर ने इस प्रश्न को लेकर अपनी चिंता जताई और पत्रकार से कहा कि यह कैसा सवाल है। दोनों के बीच बहस होने लगी।

लेकिन उसी दौरान नसीम शाह ने बीच में ठोकते हुए कहा कि उन्हें सवाल पूछने दें। और फिर नसीम शाह ने पत्रकार से माफी भी मांगी। नसीम के माफी मांगने के बाद प्रेस कांफ्रेंस को आगे बढ़ाया गया। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

गौरतलब है कि रावलपिंडी टेस्ट के चौथे दिन के आखिर में इंग्लैंड की टीम में 264 रन बनाकर अपनी पारी घोषित करने का फैसला किया। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 343 रनों का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने दिन के आखिरी तक दो विकेट खोकर 80 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं।

ये भी पढ़ें-IND vs BAN : चीते की तरह छलांग मारकर लिटन दास ने लपका बेहतरीन कैच, हैरान रह गए विराट कोहली